1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तीरंदाजी कोच लिंबा राम को मिली गाली!

९ अक्टूबर २०१०

कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान भारतीय तीरंदाजी कोच लिंबा राम को कथित रूप से गाली देने की बात सामने आई है. कोच लिंबा राम का कहना है कि उन्हें इंग्लैंड की टीम से जुड़े किसी शख्स ने गाली दी. लिंबा उससे हाथ मिलाने गए थे.

तस्वीर: dpa

घटना उस वक्त की है जब भारतीय महिला तीरंदाजों की तिकड़ी ने ब्रिटेन की टीम को एक अंक से हराकर तीरंदाजी के पहले स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. जीत के तुरंत बाद लिंबा राम ब्रिटिश टीम के अधिकारियों से हाथ मिलाने गए. इसी दौरान एक अधिकारी ने उन्हें भद्दी गाली दी और कोहनी से गंदे इशारे किए. हालांकि इसके बाद भी लिंबा ने आपा नहीं खोया और चुपचाप वहां से चले आए.

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में भारतीय कोच ने कहा, "उस समय चीखते चिल्लाते लोगों की भीड़ के कारण माहौल काफी उत्साह भरा था, एक अंक से मिली जीत ने इस उत्साह को दुगुना कर दिया. जीत के बाद मैं जब ब्रिटिश अधिकारियों से हाथ मिलाने गया तो उनमें से एक ने मुझे भद्दी गाली दी. उसका यह रवैया देखकर मैं दंग रह गया. मुझे बहुत बुरा लगा, लेकिन मैंने मामले को भूल जाना ही अच्छा समझा."

इस बारे में पूछे जाने पर ब्रिटेन की तीरंदाजी टीम के मुखिया हिल्डा गिब्सन ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं. गिल्डा ने कहा, "सबसे पहले यह पता करना होगा कि क्या वह शख्स हमारी टीम का हिस्सा था. अगर उसने टीम की जर्सी नहीं पहनी हो, तो वह हमारी टीम का अधिकारी नहीं हो सकता. मैं भारतीय कोच से इस बारे में बात करूंगा." इस बीच कड़ी सुरक्षा होने के कारण भारतीय टीम को स्टेडियम के गेट पर खड़े टीवी पत्रकारों से बातचीत करने की इजाजत नहीं दी गई. कैमरा ले जाने की इजाजत न होने के कारण पत्रकारों को गेट पर ही इंतजार करना पड़ा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें