1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तीस मार खां को साफसुथरी फिल्म मानते हैं अक्षय

१३ दिसम्बर २०१०

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म तीस मार खां के प्रमोशन में कैटरीना कैफ के गाने शीला की जवानी को भले ही प्रमुखता दी जा रही है, अक्षय कुमार का कहना है कि यह एक साफसुथरी फिल्म है. फिल्म पारिवारिक मनोरंजन के लिए बनी है.

तस्वीर: BlockBuster Entertainment Movies,Hari Om Pictures

फिल्म के प्रचार के सिलसिले में अक्षय कुमार ने बताया, "तीस मार खां एक सादी कॉमेडी फिल्म है जिसमें द्विअर्थी संवादों की भरमार नहीं है. फिल्म को पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे." अक्षय कुमार इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं और फिल्म क्रिसमस से ठीक पहले रिलीज हो रही है.

अक्षय कुमार की पिछली दो फिल्में खट्टा मीठा और एक्शन रीप्ले फ्लॉप रही हैं लेकिन वह जिंदगी के सकारात्मक पक्ष पर ही ध्यान केंद्रित किए हुए हैं. "मैं काम करता रहता हूं और हर फिल्म के लिए पूरी कोशिश करता हूं. हर कोई चाहता है कि उसकी फिल्म बहुत बड़ी हिट हो लेकिन आखिर में सफलता या विफलता तो दर्शक ही तय करता है."

अक्षय को उम्मीद है कि तीस मार खां फिल्म में उनका किरदार लोगों को पसंद आएगा. अक्षय एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं जो 30 लोगों को मारने का दावा करता है लेकिन असल में उसने 10 मच्छर भी नहीं मारे होते. जब अक्षय से पूछा गया कि क्या उनकी यह फिल्म सफलता के मामले में दबंग को पीछे छोड़ देगी तो उन्होंने कहा, "कोई मुकाबला नहीं है. मुझे खुशी है कि दबंग इतनी हिट हुई. वह अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है. मुझे तीस मार खां से भी उम्मीदें हैं."

अक्षय के मुताबिक वह उन फिल्मों में काम करना जारी रखेंगे जो लोगों का मनोरंजन करती हों, जिनकी स्क्रिप्ट अच्छी हो और एक कलाकार के तौर पर उन्हें काम करने का मौका दे. तीस मार खां में कैटरीना कैफ से जुड़े अनुभव बताते हुए अक्षय ने कहा, "कैटरीना के साथ काम करना मुझे बहुत अच्छा लगा और मुझे खुशी है कि इस फिल्म में उन पर फिल्माए गाने की तुलना दबंग की मुन्नी से नहीं बल्कि शकीरा से हो रही है."

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: महेश झा

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें