1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तूफानी बोल्ट ने सबको चौंकाया

३ सितम्बर २०११

उसैन बोल्ट ने 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता. दक्षिण कोरियाई शहर देगू में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बोल्ट ने गजब की रफ्तार भरी. उन्होंने पुराना गम भी भुलाया और रिकॉर्ड बुक के पेज भी पलट कर रख दिए.

तस्वीर: dapd

200 मीटर रेस के इतिहास में यह चौथा मौका है जब किसी धावक ने इतना कम समय निकाला है. बोल्ट ने 19.40 सेकेंड में रेस पूरी कर ली. छह दिन पहले बोल्ट 100 मीटर की रेस में सबसे आगे रहे थे, लेकिन गलत शुरुआत की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया. रिप्ले देखने पर पता चला कि बोल्ट रेस शुरू करने के लिए होने वाली फायर से पहले ही आगे बढ़ चुके थे.

शनिवार को बोल्ट ने उस बुरे स्वप्न को तूफानी अंदाज में तोड़ दिया. बोल्ट ने न सिर्फ स्वर्ण पदक जीता बल्कि गजब का समय भी निकाला. रेस की धीमी शुरुआत करने के बावजूद उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया. रेस शुरू करने के लिए हुई फायरिंग के बाद दौड़ शुरू करने करने में बोल्ट ने 0.193 सेकेंड का समय लिया. माना जा रहा था कि धीमी शुरुआत का खामियाजा उन्हें उठाना पड़ेगा, लेकिन बोल्ट ने ऐसी दौड़ लगाई कि कमेंट्रेटर और आलोचक अचंभित होकर देखते रह गए. इससे पहले खुद बोल्ट और अमेरिका के महान एथलीट माइकल जॉनसन ही इससे तेज दौड़ सके हैं.

तस्वीर: dapd

1987 के बाद उसैन बोल्ट पहले ऐसे खिलाड़ी बने हैं जो लगातार दो बार 200 मीटर रेस के वर्ल्ड चैंपियन बने हैं. बोल्ट कहते हैं, " यह गजब की अनुभूति है. मैं अब भी सर्वश्रेष्ठ हूं. रविवार को गलत शुरुआत की वजह से मैं काफी निराश था. लेकिन मैंने 100 मीटर को लेकर उम्मीदें अभी त्यागी नहीं हैं." 

दूसरे नंबर पर अमेरिका के वाल्टर डिक्स रहे. उन्होंने 19.70 सेकेंड में रेस पूरी की. फ्रांस के क्रिस्टोफ लेमाइत्रे 19.80 सेकेंड के साथ तीसरे नंबर पर आए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन:  एन रंजन

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें