1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तृणमूल को वोट का मतलब माओवादियों को वोट

४ मई २०११

पश्चिम बंगाल में चुनावों की रेलमपेल में मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने पर राज्य में माओवादियों को प्रभाव बढ़ जाएगा.

तस्वीर: UNI

बुद्धदेव ने कहा, "अगर तृणमूल कांग्रेस जीतती है तो राज्य में फिर एक बार माओवादी अपना सिर उठाने लगेंगे. उन्हें वोट देने का मतलब है माओवादियों को वोट देना."

पश्चिमी मिदनापुर में माओवादियों के प्रभाव वाले इलाके में भाषण के दौरान बुद्धदेव भट्टाचार्य ने यह बात कही.

"वह राज्य में फिर से माओवादियों को लाना चाहते हैं, इससे बहुत अशांति पैदा होगी. हमें सतर्क रहना होगा और उन्हें रोकना होगा."

मुख्यमंत्री ने इस बात की तरफ इशारा किया कि बांकुरा और मिदनापुर में पिछले दो तीन साल में माओवादियों ने कई हमले किए हैं. माओवादी समर्थक समिति पीपल्स कमेटी अगेन्स्ट पुलिस एट्रोसिटीस यानी पीसीपीए 'हत्यारों की कमेटी' बन गई है.

उन्होंने कहा कि अगर लेफ्ट फ्रंट सरकार को इस बार भी अगर सत्ता में लाया जाएगा तो वह राशन प्रणाली को सुधारेगी और चावल दो रूपये प्रति किलो कर देगी, साथ ही दाल और चीनी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करेगी.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें