1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तेंदुलकर अब भी सबसे बड़ी प्रेरणाः द्रविड

Priya Esselborn१८ जून २०११

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल का अनुभव वाले राहुल द्रविड़ अब भी सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी और उनके खेल से बहुत प्रभावित हैं और उन्हें सबसे बड़ी प्रेरणा बताते हैं.

तस्वीर: UNI

राहुल कहते हैं, "वह शानदार रहे हैं और पिछले 2-3 साल शानदार प्रदर्शन किया है, शायद अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ बैटिंग उन्होंने इस दौरान की. जब मैंने खेलना शुरू किया तब वह सात साल से खेल रहे थे. वह वेस्ट इंडीज में (1997) मेरे कप्तान थे और मेरी प्रेरणा का अहम स्रोत. और वह मुझे अब भी प्रेरित करते हैं."

सोमवार से भारत वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट खेलने वाला है और अगले दो महीनों के दौरान चार टेस्ट मैच इंग्लैंड के विरुद्ध भी भारत खेलेगा.

तस्वीर: AP

द्रविड़ सबसे ज्यादा रन बनाने में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 150 मैचों में 52.44 के औसत से 12,063 रन बनाए हैं. वह इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 10 टेस्ट मैच खेलने वाली टीमों के घरेलू मैदान पर शतक जड़ा है. द्रविड़ ने सबसे ज्यादा 200 कैच लिए हैं.

लेकिन राहुल द्रविड़ को और पाने, देश के लिए और अच्छा प्रदर्शन करने की चाह कायम है. "टेस्ट से मुझे सात महीने की छुट्टी थी लेकिन एक के बाद एक होने वाले इन सात टेस्ट मैचों के बारे में मुझे पता था और इसलिए मैं पूरी तरह तैयार हूं."

राहुल कहते हैं, "आप जानते हैं कि आपने काफी किया है लेकिन आप पर एक दबाव बना रहता है. आप हर मैच में थोड़ा नर्वस होते हो, रोमांच बना रहता है. यह कभी नहीं बदलता. अच्छा होगा कि तेजी से रन बनाए जाए और अपने फॉर्म को बरकरार रखा जाए."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें