2017 में 7,000 करोड़पतियों ने भारत छोड़ा. देश छोड़ने वाले अमीरों की सूची में अब भारत सबसे आगे है. भारत और चीन के अमीर सबसे ज्यादा यूके में बस रहे हैं.
विज्ञापन
2014 से अब तक 23,000 करोड़पति भारत छोड़ चुके हैं. इनमें से 7,000 अमीरों ने तो भारत 2017 में छोड़ा. कुछ ऐसा ही चलन चीन और फ्रांस में भी देखने को मिल रहा है. वहां के अमीर भी तेजी से विदेशों में बस रहे हैं. भारतीय अखबार इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक इसके लिए काले धन पर कड़ी कार्रवाई भी जिम्मेदार हो सकती है. मीडिया की रिपोर्टों में अब तक ऐसे लोगों का ही जिक्र हो रहा है जो कानूनी कार्रवाई के डर से भाग रहे हैं. लेकिन उन हजारों मामलों की चर्चा नहीं हैं, जो अच्छी जिंदगी और अच्छे अवसरों के चलते भारत छोड़ रहे हैं.
मॉर्गन स्टेनली इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट के चीफ ग्लोबल स्ट्रैटजिस्ट रुचिर शर्मा की टीम ने यह आंकड़े पेश किए हैं. आंकड़ों के मुताबिक 2.1 प्रतिशत भारतीय अमीर, 1.3 फ्रेंच अमीर और 1.1 चीनी रईस अपना देश छोड़ चुके हैं. सर्वे में दुनिया भर के 1,50,000 अमीरों को शामिल किया गया. ये ऐसे अमीर हैं, जिनकी संपत्ति एक करोड़ डॉलर से ज्यादा है. इकोनॉमिक टाइम्स से बात करते हुए रुचिर शर्मा ने कहा, "इनमें से कुछ अमीर शायद भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम के चलते देश छोड़ रहे हैं." भ्रष्टाचार के खिलाफ हो रही कार्रवाई के चलते कुछ लोग मनोवैज्ञानिक रूप से डर चुके हैं. कर्जा न लौटा पाने के डर से भी अमीर दूसरे देशों का रुख कर रहे हैं.
भारत के ब्लैक मनी एंड इंपोजिशन ऑफ टैक्स एक्ट, 2015 के मुताबिक विदेशों में अथाह संपत्ति रखने वालों को एक बार टैक्स चुकाकर अपना सारा पैसा व्हाइट करने का मौका दिया जाएगा. लेकिन इसके बाद अगर किसी की विदेशों में अघोषित संपत्ति पाई गई तो उसे जेल की सजा हो सकती है.
अपना देश छोड़ने वाले अमीरों के कुछ पंसदीदा ठिकाने भी हैं. इनमें यूके, दुबई, सिंगापुर, ऑकलैंड, मोंट्रियाल, तेल अवीव और टोरंटो शामिल हैं. भारत के अमीर सबसे ज्यादा यूके, दुबई और सिंगापुर जा रहे हैं. फ्रांस के अमीर शायद बहुत ज्यादा टैक्स से परेशान होकर दूसरे देशों का रुख कर रहे हैं. ब्रेक्जिट के बाद यूके के अमीर भी दूसरे देशों में अपनी संभावनाएं तलाशने लगे हैं.
(इन देशों में रहते हैं सबसे ज्यादा अरबपति)
कहां रहते हैं सबसे ज्यादा अरबपति
फोर्ब्स पत्रिका का कहना है कि दुनिया में ऐसे 1,810 लोग हैं जिनके पास एक अरब डॉलर या उससे ज्यादा संपत्ति है. 2016 में अरबपतियों के मामले में टॉप 10 देशों पर एक नजर.
तस्वीर: Frederic Brown/AFP/Getty Images
10. कनाडा
सबसे ज्यादा अरबपति वाले देशों की सूची में कनाडा 10वें नंबर पर है. वहां 33 अरबपति हैं और 23.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ डेविड थॉमसन सबसे अमीर कनाडाई हैं.
फैशन की दुनिया पर राज करने वाले फ्रांस में 39 अरबपति हैं. लिलियान बेटनकोर सबसे दौलतमंद फ्रांसिसी नागरिक हैं. उनके पास 36.1 अरब डॉलर की संपत्ति है.
तस्वीर: picture-alliance/M. Child/robertharding
8. इटली
मारियो फ्रांका फिसोलो (22.1 अरब डॉलर) सबसे अमीर इतावली हैं. उनके देश में अरबपतियों की तादाद 43 है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Di Meo
7. ब्रिटेन
50 अरबपतियों के साथ ब्रिटेन इस फेहरिस्त में सातवें नंबर है. हिंदुजा परिवार 14.5 अरब डॉलर के साथ सबसे अमीर ब्रिटिश नागरिक है.
तस्वीर: picture-alliance/P. Byrne/PA Wire
6. हांगकांग
चीन के स्वायत्त इलाके हांगकांग में 63 अरबपति रहते हैं और वहां सबसे ज्यादा पैसा उद्योगपति का शिंग ला (27.1 अरब डॉलर) के पास है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/EPA
5. रूस
रूस में अरबपतियों की तादाद 77 है और उनकी कुल जमा संपत्ति 282 अरब डॉलर से ज्यादा है. जहां तक बात सबसे अमीर रूसी व्यक्ति की है तो वो हैं लियोनिद मिखलेसन (14.4 अरब डॉलर).
तस्वीर: picture-alliance/ITAR-TASS
4. भारत
फोर्ब्स के मुताबिक भारत में 84 अरबपति हैं और यहां सबसे ज्यादा दौलत उद्योगपति मुकेश अंबानी के पास है जो 19.3 अरब डॉलर है.
तस्वीर: dapd
3. जर्मनी
सबसे ज्यादा अरबपतियों की फेहरिस्त में 120 लोगों के साथ जर्मनी तीसरे स्थान पर है. जर्मनी में सबसे ज्यादा 25.9 अरब डॉलर की संपत्ति बीट हाइस्टर और कार्ल अलब्रेख्त के पास है.
तस्वीर: picture alliance/blickwinkel
2. चीन
चीन के लोग तेजी से अमीर हो रहे हैं. इसलिए वहां अरबपतियों की संख्या 251 है. वहां से सबसे अमीर उद्योगपति चियालिन वांग है जिनके पास 28.7 अरब डॉलर हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/X.Chen
1. अमेरिका
अमेरिका में सबसे ज्यादा 540 अरबपति हैं. यहां सबसे अमीर व्यक्ति माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स हैं जिनके पास 75 अरब डॉलर की संपत्ति है.