1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तेज आंधियों के शोर में थम गया जर्मनी

१७ फ़रवरी २०२२

तेज आंधियों ने जर्मनी के एक बड़े हिस्से को बुधवार रात से ही अपनी चपेट में ले रखा है. आंधी की वजह से विमान नहीं उड़ रहे है, ट्रेनें लेट या रद्द हो गई हैं और कई राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

डॉर्टमुंड में आंधी के कारण गिरा पेड़.
आंधी की चपेट में आकर पेड़ गिरने से कई जगह ट्रैफिक बाधित हुआ है.तस्वीर: Feuerwehr Dortmund/dpa/picture alliance

पुलिस ने प्रभावित इलाके के लोगों को घरों में रहने की चेतावनी जारी की है और उन्हें पार्क और जंगल में जाने से मना किया है. सबसे ज्यादा तेज हवाओं का शोर उत्तरी जर्मनी के ब्रॉकेन में गूंज रहा है जो हार्त्स हाइलैंड का सबसे ऊपरी हिस्सा है. यहां तकरीबन 152 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली हैं. हालांकि अब तक कहीं से किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है.

लंबी दूरी की ट्रेन लेट या रद्द हो गई हैं.तस्वीर: Paul Zinken/dpa/picture alliance

बुधवार की रात आई इलेनिया नाम की इस आंधी की चपेट में आ कर कई जगहों पर पेड़ गिरे हैं तो हैम्बर्ग जैसे शहरों में सड़कों पर पानी घुस आया है. पेड़ गिरने के कारण ब्रेमेन, हैम्बर्ग और डॉर्टमुंड के इलाकों में कई जगहों पर ट्रैफिक भी बाधित हुआ है.

हैम्बर्ग, बर्लिन और ब्रेमन समेत लगभग पूरे उत्तरी जर्मनी में लंबी दूरी की ट्रेनों को कम से कम बुधवार दोपहर तक के लिए रोक दिया गया है.  इसके अलावा क्षेत्रीय रेल सेवाओं पर भी काफी असर हुआ है. जर्मन रेल सेवा डॉयचे बान ने पहले ही यात्राओं में देरी के लिए लोगों को सावधान कर दिया था.

इलेनिया आंधी के बाद हैंबर्ग शहर में घुसा पानीतस्वीर: Daniel Bockwoldt/dpa/picture alliance

जर्मन एयरलाइंस लुफ्थांसा ने हैम्बर्ग, बर्लिन और म्युनिख को जाने वाली कम से कम 20 उड़ानें रद्द कर दी हैं. ये सभी विमान फ्रैंकफर्ट से उड़ान भरने वाले थे जो देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है. यात्रियों को अपनी फ्लाइट की जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट देखने के लिए कहा जा रहा है.

बुधवार शाम से ही सरकार और मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी जारी कर दी गई थी. प्रभावित इलाकों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई और दफ्तरों में काम करने वालों को भी खतरे के प्रति आगाह कर दिया गया. बुधवार शाम से ही लोग अपने घरों में सिमट गए. रात 9-10 बजे से तेज हवाओं का जो शोर गूंजना शुरू हुआ है वो पूरी रात चलता रहा. इस वक्त भी हवाएं तेज ही चल रही हैं हालांकि इनके वेग में थोड़ी कमी आई है.

सड़क साफ करने में जुटा राहतकर्मियों का दल.तस्वीर: Jens Büttner/dpa/picture alliance

उत्तर में हेस्से, सैक्सनी और दक्षिणी ब्रांडेनबुर्ग से लेकर पूर्वी और मध्य जर्मनी के हिस्से इस आंधी की चपेट में हैं. मौसम विभाग का कहना है कि ये हालात शुक्रवार तक जारी रहेंगे. इसके अलावा एक और चक्रवाती आंधी शनिवार रात से उत्तरी और मध्य जर्मनी को प्रभावित कर सकती है.

एनआर/एके (डीपीए, एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें