1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तेदुलकर को पॉली उमरीगर ट्रॉफी

Priya Esselborn१४ मई २०११

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पर 2010 में उनके प्रदर्शन के लिए इनामों की बौछार जारी है. बीसीसीआई ने उन्हें 2009-10 के लिए भारत का सबसे अच्छा क्रिकेटर चुना है. उन्हें पाली उमरीगर ट्रॉफी से नवाजा जाएगा.

तस्वीर: AP

31 मई को मुंबई में बीसीसीआई का सालाना अवॉर्ड समारोह होगा जिसमें तेंदुलकर को सम्मानित किया जाएगा. इस समारोह में वर्ल्ड कप जीतने वाली पूरी भारतीय टीम को भी सम्मानित किया जाएगा. भारतीय टीम ने 28 साल बाद वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है.

बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन ने बताया कि इस समारोह में सी के नायडू लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी दिया जाएगा. अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ी के नाम का एलान 27 मई को किया जाएगा. श्रीनिवासन ने बताया कि विजेता को एक ट्रॉफी और 15 लाख रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने कहा, "अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और घरेलू टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी समारोह में सम्मानित किया जाएगा."

तस्वीर: AP

38 साल के तेंदुलकर ने 2009-10 में 82 के औसत से टेस्ट क्रिकेट में 1064 रन बनाए. इसमें एक दोहरा शतक और पांच शतक शामिल हैं. उन्होंने 12 वनडे मैचों में 695 रन बनाए जिनमें पहला दोहरा वनडे शतक सबसे खास है.

सचिन के अलावा जिन खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा, वे हैं:

माधवराव सिंधिया अवॉर्ड (रणजी में सबसे ज्यादा रन)

मनीष पांडेय

माधवराव सिंधिया अवॉर्ड (रणजी में सबसे ज्यादा विकेट)

अभिमन्यु मिथुन

एमए चिदंबरम ट्रॉफी (बेस्ट अंडर 16 क्रिकेटर)

बी अपराजित

एमए चिदंबरम ट्रॉफी (बेस्ट अंडर 19 क्रिकेटर)

भार्गव मेराई

एमए चिदंबरम ट्रॉफी (बेस्ट अंडर 22 क्रिकेटर)

नटराज बेहरा

एमए चिदंबरम ट्रॉफी (बेस्ट महिला क्रिकेटर)

एमडी थिरुशकामिनी

एमए चिदंबरम ट्रॉफी (बेस्ट जूनियर महिला क्रिकेटर)

रेवा अरोड़ा

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें