1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तेलंगाना आंदोलन के बीच बजट अधिवेशन

१५ फ़रवरी २०१०

अलग तेलंगाना राज्य बनाने की मांग को लेकर जारी आंदोलन के बीच आज हैदराबाद में आंध्र प्रदेश विधान सभा का बजट अधिवेशन शुरू हुआ. राज्यपाल ईएसएल नरसिंहन ने अपने भाषण में तेलंगाना के विवादास्पद मुद्दे का कोई ज़िक्र नहीं किया.

ओसमानिया विश्वविद्यालय में छात्रों का धरनातस्वीर: UNI

राज्यपाल नरसिंहन ने अपने परंपरागत बजट भाषण में विवादों में घिरे तेलंगाना प्रांत के मुद्दे की चर्चा करने के बदले सरकार की विकास और कल्याणकारी परियोजनाओं की चर्चा की. 40 पेज़ के भाषण को पढ़े जाने के दौरान कांग्रेस और तेलुगु देशम पार्टी के विधायक तेलंगाना के समर्थन और विरोध में नारेबाज़ी करते रहे.

राज्यपाल के भाषण के दौरान कांग्रेस विधायक जय तेलंगाना के नारे लगाते दिखे तो तेलुगु देशम के विधायक संयुक्त आंध्र प्रदेश के समर्थन में नारे लगाते दिखे. तेलंगाना के तेलुगु देशम विधायकों ने तेलंगाना पर बनी समिति के लिए टर्म ऑफ़ रेफ़ेरेंस तय किए जाने के विरोध में राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार किया.

के चंद्रशेखर रावतस्वीर: AP

पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख रहे नरसिंहन ने कहा, "प्रांत मुश्किल समय से गुज़र रहा है, जिससे सार्वजनिक व्यवस्था, विकास की गति और प्रांत की छवि प्रबावित हो रही है." उन्होंने राज्य में शांति और सद्भावना की रक्षा के लिए सबों से सहयोग की अपील की.

इससे पहले आंध्र प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एन किरण कुमार रेड्डी ने टीआरएस के 10 विधायकों के इस्तीफ़े स्वीकार कर लिए हैं. इन्होंने अलग तेलंगाना राज्य बनाए जाने के सिलसिले में गठित केंद्र की श्री कृष्णा कमेटी के शुरुआती सुझावों के विरोध में इस्तीफ़ा दिया है.

इससे पहले रविवार रात एक टीडीपी विधायक का इस्तीफ़ा भी मंज़ूर कर लिया गया. इस तरह अब तक 11 विधायकों के त्यागपत्र स्वीकार किए जा चुके हैं. रविवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ़ से कमेटी के शुरुआती सुझाव जारी किए जाने के बाद से तेलंगाना क्षेत्र के 15 विधायक स्पीकर के अपने इस्तीफ़े सौंप चुके हैं.

उधर ओस्मानिया विश्वविद्यालय अलग राज्य बनाने के लिए चल रहे आंदोलन के सिलसिले में हिंसा हुई. विश्वविद्यालय आंदोलन के केंद्र में है. आंदोलनकारी हैदराबाद को तेलंगाना की राजधानी बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. हैदराबाद में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी महेश लड्डा ने कहा, छात्रों ने रैली निकाली और कैंपस में तैनात पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाज़ी की.

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए उनपर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई में कोई घायल नहीं हुआ. आंदोलनकारियों का आरोप में है कि एक दर्ज़न प्रदर्शनकारी घायल हो गए. आंध्र प्रदेश सरकार ने पुलिस ज्यादती के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं. जांच लाठी चार्ज पर केंद्रित होगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: अशोक कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें