1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तेलंगाना में भारी बारिश ने ली 30 की जान

चारु कार्तिकेय
१५ अक्टूबर २०२०

बंगाल की खाड़ी में गहरे मौसमी दबाव की वजह से तेलंगाना में ऐसी बारिश हुई जैसी पहले कभी नहीं देखी गई. बारिश की वजह से काफी तबाही हुई और कम से कम 30 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. 

Indien Hyderabad Ausgangssperre wegen Coronavirus
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Kumar

कम से कम 15 लोग राजधानी हैदराबाद में ही मारे गए. बुधवार को तेलंगाना के अलग अलग इलाकों से आए बारिश की तबाही के वीडियो छाए रहे. एक वीडियो में एक व्यक्ति हैदराबाद शहर के बीचोंबीच पानी की तेज धार में बहता नजर आया, और सड़क के किनारे दुकानों की छतों के नीचे आश्रय लिए कुछ लोग बस असहाय हो कर देखने के अलावा कुछ नहीं कर पाए.

गाड़ियों के बहने के तो कई वीडियो आए. बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य इलाके में अचानक बने गहरे दबाव को इतनी भारी बारिश का जिम्मेदार बताया जा रहा है. मीडिया में आई खबरों के अनुसार मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि उस इलाके में अक्टूबर में ऐसी बारिश पहले कभी देखी नहीं गई. तेलंगाना स्टेट डेवलपमेंट प्लानिंग सोसाइटी के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद इलाके में 24 घंटों में ही 324.55 मिलीमीटर बारिश हुई, जो एक महीने की बारिश के बराबर है. 

दबाव की वजह से भारी बारिश तेलंगाना के साथ साथ आंध्र प्रदेश, उत्तरी कर्नाटक और दक्षिणी ओडिशा में भी देखी गई. हैदराबाद और उसके आस-पास के इलाकों में बारिश का सबसे गंभीर असर देखा गया. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) तो ऐसे मौकों पर सक्रिय हो ही जाता है लेकिन हैदराबाद में स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि राहत और बचाव कार्य के लिए सेना की मदद लेनी पड़ी.

बताया जा रहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि कई लोगों के पानी की तेज धार में बह जाने की खबर है, जिनका पता अभी तक नहीं चल पाया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो जिसमें एक व्यक्ति तेज धार में बहता हुआ नजर आ रहा था हैदराबाद के ओल्ड सिटी के बरकस इलाके का बताया जा रहा है. खबर है कि उस व्यक्ति को तो पुलिस ने बचा लिया था, लेकिन कम से कम आठ और व्यक्ति इसी तरह से बह गए थे और वो अभी तक लापता हैं.

शहर के कई इलाकों में घंटों तक बिजली भी कटी रही. राज्यमार्गों तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया था जिसकी वजह से हैदराबाद का आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से संपर्क टूट गया था. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, उत्तर कर्नाटक, और ओडिशा के 100 से भी ज्यादा गांवों और शहरों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. अधिकांश स्थानों पर बारिश अब रुक गई है लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार तक दबाव का असर बना रहेगा और फिर से बारिश भी हो सकती है.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें