1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तेल-रिसाव पर तीखी आलोचना से घिरे ओबामा

१५ जून २०१०

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उनकी सरकार मैक्सिको की खाड़ी इलाक़े के लोगों को कंपनी बी पी के तेल रिसाव के असर से पहुंच रहे नुक़सान की सही और पर्याप्त भरपाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

तस्वीर: AP

खाड़ी इलाक़े के अपने चौथे दौरे में, ऐलाबामा राज्य के थियोडोर शहर में ओबामा ने कहा कि रिसाव के असर से निपटने में समय लगेगा, लेकिन साथ ही राष्ट्रपति ने इलाक़े के लोगों को आश्वासन दिया, "मैं आप लोगों से यह वादा कर सकता हूं कि हालात सामान्य होंगे. यह क्षेत्र, जो कठिनाइयों का आदी है, फिर अपनी मुश्किलों से उबरेगा, जैसे यह पहले उबरता रहा है. हम हर दिन, चौबीसों घंटे यह सुनिश्चित करने की हर कोशिश करेंगे कि इलाक़े के लोग अपने पांवों पर खड़े हो सकें."

तस्वीर: AP

ओबामा अपने संदेश में क्या कहेंगे, इस सिलसिले में बात करते हुए व्हाइट हाउस के प्रवक्ता रॉबर्ट गिब्स ने कहा है कि ओबामा मौजूद चुनौतियों की और उनसे निपटने की योजनाओं की चर्चा करेंगे, "सबसे पहली बात यह कि रिसते तेल को कैसे सीमित किया जाए, कैसे खाड़ी को बहाल किया जाए और समुद्रतट की सफ़ाई की जाए. दूसरी बात यह कि हम आर्थिक हर्जाने की प्रक्रिया के रास्ते खाड़ी के लोगों की बहाली के लिए क्या कर सकते हैं, जिसके तहत दावों का तेज़ी से, और कुशलता और पारदर्शिता के साथ निपटारा किया जा सके."

ओबामा के भाषण का एक मुद्दा ऐसी ऊर्जा-नीति अपनाने की चुनौती का भी होगा जिसके तहत फ़ॉसिल-ईंधनों और विदेशी तेल पर निर्भरता कम की जा सके.

ओबामा की यह कहकर आलोचना की जाती रही है कि वह कंपनी बी पी की कथित लापरवाही के लिए उसकी पर्याप्त ख़बर नहीं लेते रहे हैं.

इस बीच, आज एक सुनवाई में बी पी के अधिकारियों का सामना कॉंग्रेस के सदस्यों के रोष से है, जिनका मानना है कि कंपनी रिसाव से निपटने के क़दमों में कोताही बरत रही है. प्रतिनिधिसभा की ऊर्जा और पर्यावरण समिति की इस सुनवाई में बी पी के अमेरिकी क्षेत्र के अध्यक्ष लमार मैके के अलावा, ऐक्सॉन मोबिल, शैवरॉन, कोनोकोफ़िलिप्स और शैल कंपनियों के अधिकारी भी शामिल होंगे. गुरुवार को सदन की एक समिति बी पी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोनी हेवर्ड से पूछताछ करेगी, जो लगातार आलोचनाओं का शिकार रहे हैं.

बी पी प्रतिदिन रिसाव का कोई 15,000 बैरल तेल सतह पर मौजूद एक पोत पर पहुंचा रही है, रोज़ रिस रहे तेल की लगभग आधी मात्रा. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अब तक खाड़ी में साढ़े नौ लाख से पच्चीस लाख बैरल तक तेल रिस चुका है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें