1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तोहफा महंगा पड़ सकता है शाहरुख खान को

१० जनवरी २०११

दुबई में शाहरुख खान को एक बड़ा सा घर तोहफे में मिला. लेकिन यह तोहफा उन्हें खासा महंगा पड़ सकता है. आयकर विभाग ने उन्हें नोटिस भेज दिया है. नोटिस में शाहरुख को 17.84 करोड़ रुपये का टैक्स भरने के लिए कहा गया है.

किंग खान पर आय छिपाने का आरोपतस्वीर: AP

दुबई के पाम जुमेराह में शाहरुख के पास एक विला है. 2008-09 के अपने इनकम टैक्स रिटर्न में उन्होंने इस विला को तोहफा बताया था. उन्होंने कहा था कि विला बनाने वाली कंपनी ने उन्हें यह विशाल घर तोहफे में दिया है. लेकिन आयकर विभाग को उनकी इस बात पर ज्यादा भरोसा नहीं है. उन्होंने शाहरुख पर गलत जानकारी देने और आय छिपाने के लिए आपराधिक कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

शाहरुख खान को 27 दिसंबर 2010 को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि नाखील पब्लिक जॉइंट स्टॉक कंपनी ने जो घर तोहफे के तौर पर शाहरुख को दिया है, वह असल में तोहफा नहीं है क्योंकि कंपनी शाहरुख का नाम अपनी प्रमोशन के लिए इस्तेमाल कर रही है. इसी के बदले उन्हें घर मिला है.

वैसे किंग खान एक बार इस घर के लिए आयकर विभाग को सफाई दे चुके हैं. कुछ महीने पहले आयकर विभाग ने शाहरुख को इस घर के बारे में नोटिस भेजा था. इसके जवाब में उस कंपनी की तरफ से अक्तूबर 2010 में एक पत्र आयकर विभाग को मिला, जिसमें कहा गया कि शाहरुख ने उनके लिए किसी तरह का काम नहीं किया है और घर उन्हें तोहफे में मिला है. शाहरुख ने भी 26 नवंबर को भेजे नोटिस के जवाब में यही बात कही.

लेकिन आयकर विभाग शाहरुख के इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और 27 दिसंबर को उन्हें एक और नोटिस भेजा गया. इसमें कहा गया कि बॉलीवुड सुपर स्टार 2004 से नाखील की प्रमोशन कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने अकूत पैसा लिया लेकिन पाम प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने कोई रसीद नहीं दिखाई.

आयकर विभाग ने अपने नोटिस में नाखील के सालाना जलसे में शाहरुख खान की डांस परफॉर्मेंस के फोटो भी लगाए हैं. ये फोटो नाखील की वेबसाइट से निकाले गए.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें