1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तो एक दिन पहले होते लंदन बम धमाके

१३ अक्टूबर २०१०

सात जुलाई 2005 को लंदन में सिलसिलेवार बम धमाके करने वाले आतंवादियों के नेता की पत्नी बीमार ना होती तो हमला एक दिन पहले ही हो गया होता. 2012 की ओलम्पिक की मेजबानी मिलने के कुछ ही घंटे पहले होते बम धमाके.

तस्वीर: AP

लंदन पर हमले की साजिश में रिंग मास्टर की भूमिका निभा रहे मोहम्मद सिद्दिक खान की पत्नी गर्भवती थी और दो दिन पहले ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. तैयारी छह तारीख को ही हमला करने की थी लेकिन अचानक सिद्दिक खान की पत्नी की हालत बिगड़ गई. ऐसी हालत में सिद्दिक ने अपने साथियों को एसएमएस कर हमला एक दिन बाद करने का आदेश दिया.

सीसीटीवी में कैद हुआ हमलावरतस्वीर: AP

पांच साल पहले खान, शहजाद तनवीर, हसीब हुसैन औरर जरमाइन लिंडसे के हाथों हुए आत्मघाती हमले में मारे गए लोगों की जांच पूरी होने पर ये बात सामने आई है. सिद्दिक खान की पत्नी का हमले के दिन गर्भपात हो गया.

जांच में ये भी पता चला है कि हमलावरों के पास अतिरिक्त बम और एक हैंडगन भी था जिसका इस्तेमाल उन्हें पुलिस के हाथों पकड़े जाने की सूरत में करना था. इन हमलावरों के निशानों की सूची में पैडिंगटन, वेस्टमिन्सटर और केन्सिंगटन भी था. ये लोग अपनी मंजिल पर इसलिए नहीं पहुंच पाए क्योंकि लंदन में इनकी ट्रेन लेट हो गई.

लंदन की ट्यूब के अधिकारियों को धमाका होने के 40 मिनट बाद पता चला कि लोकल ट्रेन नेटवर्क पर हमला किया गया है. जांच रिपोर्ट को सामने रखते हुए वकील हूगो कीथ ने इन हत्याओं को ब्रिटेन की धरती पर हुआ सबसे बड़ा आतंकी हमला कहा. आतकंवादियों के इस हमले में 52 लोगों की जान गई और 700 से ज्यादा लोग जख्मी हुए. ये सभी लोग लंदन की ट्यूब और बस में सवार थे. इस हमले में तीन ट्रेनों और एक बस को निशाना बनाया गया.

हमले में मारे गए लोगों के परिजनों ने पांच साल तक इस बात की स्वतंत्र जांच के लिए अभियान चलाया कि क्या 2005 के धमाकों को रोका जा सकता था. कीथ ने कहा कि जांच में इस बात के सबूत मिले हैं कि आतंकवादियों का गुट 24 घंटे पहले हमला करने वाला था.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें