पाकिस्तान में विपक्ष के एक नेता ने दावा किया है कि 2019 में अभिनंदन वर्धमान के पकड़े जाने के बाद भारत के हमले की आशंका से सरकार और सेना डर गई थी. उन्होंने कहा कि इसी डर की वजह से सरकार ने अभिनंदन को रिहा किया.
विज्ञापन
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेता अयाज सादिक ने पाकिस्तान की संसद में एक बहस के दौरान कहा कि 2019 में पाकिस्तान में पकड़े गए भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को ले कर हुई एक बैठक में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के "पैर कांप रहे थे" और उनके माथे पर पसीना था.
सादिक ने बताया कि उस बैठक में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अभिनंदन को अब रिहा कर देना चाहिए क्योंकि भारत उसी रात नौ बजे पाकिस्तान पर हमला करने वाला है. सादिक ने कहा कि भारत कोई हमला नहीं करने वाला था और पाकिस्तान सरकार ने डर कर भारत सरकार के आगे घुटने तक दिए.
2019 में फरवरी में जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के मारे जाने के बाद भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान की सीमा में घुस कर बालाकोट में कुछ स्थानों पर बम गिराए थे. बालाकोट हमले के अगले दिन पाकिस्तानी वायु सेना भारत की सीमा के अंदर जम्मू और कश्मीर में हवाई हमले कर दिए.
इन हमलों के बाद दोनों वायु सेनाओं के विमानों के बीच लड़ाई हुई जिसमें पाकिस्तान ने भारत का एक मिग-21 विमान गिरा दिया और उसके पायलट अभिनंदन वर्धमान को हिरासत में ले लिया. इससे दोनों देशों के बीच तनाव और गहरा गया और युद्ध की आशंकाएं और बढ़ गईं. लेकिन पाकिस्तान ने दो दिनों के बाद ही अभिनंदन को रिहा कर दिया और भारत के हवाले कर दिया.
अभिनंदन ने बाद में बताया कि उन्हें पाकिस्तान में शारीरिक यातना तो नहीं दी गई लेकिन मानसिक रूप से परेशान जरूर किया गया. पाकिस्तान की संसद में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल एन के नेता का यह बयान ऐसे समय में आया है जब विपक्षी पार्टियों ने प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के खिलाफ मिल कर मोर्चा खोल रखा है. पीएमएलएन इन विरोध प्रदर्शनों की अगुवाई कर रही है और विपक्ष की साझा रैलियों में भारी भीड़ भी देखने को मिल रही है.
इससे पहले कि 2019 फिसल तक अतीत का हिस्सा हो जाए, चलिए नजर डालते हैं उन लोगों पर जो पूरे साल सुर्खियों में छाए रहे और गूगल में लोगों ने उनके बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया.
तस्वीर: Reuters/A. Dave
10. कोइना मित्रा
बॉलीवुड अभिनेत्री कोइना मित्रा इस साल 'बिग बॉस 13' का हिस्सा बनी हैं. वह गूगल पर भारत में पूरे साल खोजे गए लोगों की फेहरिस्त में 10वें नंबर हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Sarkar
09. सिद्धार्थ शुक्ला
टीवी स्टार सिद्धार्थ शुक्ला भी 'बिग बॉस 13' में हैं. वह भी अक्सर खबरों में रहते हैं. इसलिए गूगल के इंडिया सर्च में नौवें नंबर रहे.
तस्वीर: imago images/Hindustan Times/M. Verma
08. तारा सुतारिया
24 साल की तारा सुतारिया ने करन जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में आगाज किया. टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे के साथ पर्दे पर दिखने वाली तारा आठवें पायदान पर हैं.
तस्वीर: imago images/Hindustan Times/P. Guha
07. रानू मॉन्डल
पश्चिम बंगाल के एक रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाली महिला अचानक से सोशल मीडिया स्टार बन गईं. रानू मॉन्डल की कहानी किसी परीकथा से कम नहीं है. इसीलिए लोगों ने उनके बारे में गूगल पर खूब सर्च किया.
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Jaiswal
06. ऋषक्ष पंत
22 साल के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत इस साल गूगल पर ट्रेंड करने वाली हस्तियों में छठे स्थान पर रहे. अपने खेल के जरिए उन्होंने काफी प्रशंसक बटोरे हैं.
तस्वीर: Getty Images/R. Pierse
05. विकी कौशल
अभिनेता विकी कौशल की फिल्म 'उड़ी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने 2019 में बॉक्स ऑफिस पर खूब वाहवाही बटोरी. उनके अभिनय की भी खूब तारीफ हुई. इसलिए वह इस रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं.
'सुपर30' की वजह से बिहार के शिक्षक आनंद कुमार को दुनिया भर में शोहरत मिली है. 2019 में उनकी बायोपिक को भी लोगों ने खूब पसंद किया. 2019 में गूगल के पर्सनैल्टी सर्च में वह चौथे स्थान पर रहे.
तस्वीर: imago images/Hindustan Times/M. Verma
03. युवराज सिंह
क्रिकेट से युवराज सिंह भले ही रिटायर हो चुके हैं लेकिन खबरों में लगातार बने रहते हैं. बहुत से लोग उन्हें पसंद करते हैं. इसीलिए वह गूगल पर ट्रेंड करने वाले लोगों में तीसरे स्थान पर विराजमान हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Jaiswal
02. लता मंगेशकर
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं. अपनी खराब सेहत को लेकर वह सुर्खियों में रही हैं. वह गूगल सर्च में दूसरी सबसे ज्यादा खोजी गई शख्सियत रहीं.
तस्वीर: UNI
01. अभिनंदन वर्धमान
पाकिस्तानी जेट विमान को मार गिराने वाले अभिनंदन को 2019 में वीर चक्र से सम्मानित किया गया. उनके पराक्रम के किस्से पूरे साल मीडिया में छाए रहे. इसलिए उन्हें गूगल पर भारत में सबसे ज्यादा खोजा गया.