1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हज पर फिर हुआ हादसा

ऋतिका राय (एएफपी, रॉयटर्स)२४ सितम्बर २०१५

गुरुवार को सऊदी अरब में स्थित मुसलमानों का सबसे पवित्र स्थान फिर एक बार हादसे का शिकार हुआ. मक्का से बाहर स्थित मीना शहर में हुई भगदड़ में 700 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है.

तस्वीर: Reuters/Saudi Civil Defense agency

सऊदी अरब प्रशासन ने बताया है कि राहत अभियान जारी हैं. अभी तक भगदड़ मचने के कारण का पता नहीं चल पाया है. इसमें 700 से अधिक लोगों के मारे जाने और 900 से भी अधिक के घायल होने की खबर हैं. तीर्थयात्री पवित्र शहर मक्का के ठीक बाहर मीना शहर में शैतान पर पत्थर फेंकने की एक रस्म के लिए इकट्ठा हुए थे.

तस्वीर: Reuters/Ahmad Masood

इसमें एक दीवार को सांकेतिक रूप से शैतान मानकर उस पर पत्थर फेंके जाते हैं और इसी के साथ इस समारोह का समापन होता है. मक्का में करीब 20 लाख लोग सालाना हज यात्रा पर दुनिया भर से पहुंचते हैं.

तस्वीर: Getty Images/AFP

दुनिया भर के करीब 1.5 अरब मुसलमान इसी दिन ईद-अल-अदहा यानि कुर्बानी का त्योहार मना रहे हैं. इस्लामिक कैलेंडर में इसे सबसे महत्वपूर्ण तारीख माना जाता है.

इस बार भारत में कई लोग इसे बिना खूनखराबे के मनाने का आह्वान कर रहे हैं. #BloodLessEid के साथ जीव संरक्षण संस्थाओं समेत आम लोग भी ट्विटर संदेश भेज रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो देखिए...

पिछले एक दशक में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के कारण हज काफी सुरक्षित रहे हैं. उसके पहले लगभग हर साल ही भगदड़ और आग लगने की दुर्घटनाएं होती थीं. इस साल हज की तैयारियों के दौरान भी 11 सितंबर को मक्का की मस्जिद पर काम में लगी बड़ी क्रेन के गिर जाने से 100 से ही अधिक लोगों की जान चली गई थी. जनवरी 2006 में मीना में इसी रस्म के दौरान मची भगदड़ में 364 तीर्थयात्री मारे गए थे.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें