थप्पड़ कांड में भज्जी निलंबित
२६ अप्रैल २००८आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी ने कहा है कि आरंभिक वीडियो साक्ष्य के आधार पर मैच रैफरी फ़ारूक़ इंजीनियर ने जांच पूरी होने तक हरभजन को आईपीएल से निलंबित करने का फैसला किया है. मामले की सुनवाई दिल्ली में मौर्या शेरेटन होटल में सोमवार 28 अप्रैल को होगी. फारूक इंजीनियर ने सोनी और टीडब्ल्यूआई द्वारा उपलब्ध कराए गए टेप की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया है. अंतिम फैसला सुनवाई के बाद फारूक इंजीनियर सुनाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बैड बॉय बनकर उभरे हरभजन सिंह को तब सारी टीम का समर्थन मिला था, लेकिन शुक्रवार को मोहाली में मैच हारने के बाद श्रीसंत के साथ हुए हादसे ने लोगों को सकते में डाल दिया. हालांकि आईपीएल की जांच से पहले दोनों खिलाड़ियों ने मामले को दबाने की कोशिश की है.
अपने बयानों में दोनों खिलाड़ियों ने लगभग एक जैसे शब्दों का प्रयोग किया है. श्रीसंत ने भारतीय टीम में अपने सीनियर खिलाड़ी हरभजन सिंह को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ जिस पर हंगामा है. हरभजन सिंह भी यही कह रहे हैं मीडिया में जो ख़बर चल रही है वैसा कुछ नहीं हुआ.
लेकिन ऐसा कुछ ज़रूर हुआ जिसपर दोनों खिलाड़ियों को बात करने और स्पष्टीकरण की ज़रूरत हुई. हरभजन सिंह एक बार फिर सीमा लांघ गए. श्रीसंत को हरभजन का समर्थन मिलता रहा है, इसलिए वे मामले को तूल नहीं देना चाहते.
संभ्रांत खेल क्रिकेट को संभ्रांत बनाए रखने के लिए आईपीएल और बीसीसीआई को मामले पर ध्यान देना होगा. हरभजन बैड बॉय की अपनी छवि को मज़बूत बनाने में जुट गए लगते हैं.