1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

थाइलैंड में तनावपूर्ण स्थिति जारी

२१ अप्रैल २०१०

थाइलैंड में विरोधी रेड शर्ट्स ने कहा है कि वे मध्यस्थ की उपस्थिति में बात करने को तैयार हैं. उधर प्रधानमंत्री वेज्जाजीवा ने कहा है कि वे देश में सैन्य क़ानून भी लागू कर सकते हैं.

बैंकॉक में रेड शर्ट्स का प्रदर्शनतस्वीर: AP

बैंकॉक में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे थाइलैंड की सरकार के साथ मध्यस्थ के ज़रिए बात करने को तैयार हैं. रेड शर्ट्स के एक नेता क्वांचाय प्रायना का कहना है कि वे ला शर्ट धारी विरोध प्रदर्शनकारियों की एक बैठक में प्रस्ताव रखेंगे कि प्रधानमंत्री अभीसीत वेज्जाजीवा को संसद भंग करने के लिए तीन महीनों का समय दिया जाए.

वेज्जाजीवाः सैन्य कानून के लिए तैयारतस्वीर: AP

ज़्यादातर रेड शर्ट्स देश के गरीब इलाकों से हैं. रेड शर्ट्स के ही एक नेता सकसोम तबाप्रसीत का कहना है, "हम यहां बहुमत की भावना दर्शा रहे हैं. जब हम संसद को भंग करने की मांग कर रहे हैं तो सरकार को यह करना चाहिए. उन्हें हमें अनदेखा नहीं करना चाहिए. यह सारे खूनी हैं जिन्होंने कई लोगों को मारा है."

इस बीच बैंकॉक के मुख्य बाज़ार में रेड शर्ट्स ने अपने शिविर गाड़ लिए हैं और उसके चारों तरफ बंबू, गाड़ी के पहियों और प्लास्टिक से ख़ुद को घेर लिया है. सुरक्षा बलों ने कहा है कि वे प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस और हथियारों का इस्तेमाल करेंगे. मंगलवार को रेड शर्ट्स को एक प्रदर्शन टाल दिया था क्योंकि उसी दिन हज़ारों सुरक्षा बल कर्मी शहर में तैनात किए गए थे.

सरकार और रेड शर्ट्स के बीच तनाव से देश की अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ा है और केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों को 1.25 प्रतिशत तक रखने का फैसला किया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एम गोपालकृष्णन

संपादनः आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें