1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

थिम्पु में भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की भेंट

६ फ़रवरी २०११

भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिव संवाद प्रक्रिया को पटरी पर लाने की कोशिश में आज भूटान की राजधानी थिम्पु में मिल रहे हैं. बैठक में पाकिस्तानी विदेश मंत्री के भारत दौरे की तारीख तय हो सकती है.

तस्वीर: AP

भारतीय विदेश सचिव निरुपमा राव और पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर की मुलाकात में भारत मुंबई आतंकी हमलों के सिलसिले में जांच और मुकदमे में प्रगति का मुद्दा उठाएगा. वार्ता से पहले पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस धमाके को मुंबई हमलों के साथ जोड़ने की कोशिश की लेकिन भारत ने उसे ठुकरा दिया. पाकिस्तान ने समझौता मामले में भारत की धीमी प्रतिक्रिया और मुंबई मामले में तेज मुकदमे पर उसके जोर देने की चर्चा करते हुए कहा कि भारत को अपनी कथनी और करनी की खाई को भरने की जरूरत है.

तस्वीर: AP

भारत ने पाकिस्तानी दलील को ठुकराते हुए कहा है कि दोनों मामलों की तुलना नहीं हो सकती, क्योंकि सीमापार से आने वाली ट्रेन में हुए हमले के विपरीत मुंबई मामले में साफ सबूत हैं. भारतीय सूत्रों ने कहा है कि भारत जायजा लेने वाली बातचीत में सतर्क, आशावादिता और मुनासिब उम्मीदों के साथ जा रहा है. भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दों पर बातचीत की तैयारी व्यक्त की है.

राव और बशीर सार्क की बैठक में भाग लेने थिम्पु गए हैं. वे दोनों देशों के संबंधों को प्रभावित करने वाले आतंकवाद के मुद्दे के अलावा मछुआरों की समस्या, लोगों के बीच संपर्क और व्यापार जैसे विश्वासोत्पादक कदमों पर चर्चा करेंगे. भारतीय अधिकारियों का कहना है कि संवाद आगे बढ़ने का सबसे अच्छा रास्ता है, हमें पाकिस्तान के साथ बातचीत करने की जरूरत है और हम यह कर रहे हैं.

तस्वीर: AP

विदेश सचिवों की बैठक में पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के भारत दौरे की तारीख तय हो सकती है. कुरैशी ने भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है लेकिन नतीजा देने वाली बातचीत के आश्वासन के बिना भारत आने से मना करते रहे हैं. भारतीय अधिकारियों का कहना है कि एक बैठक से समाधान नहीं निकल सकता, लेकिन समाधान का रास्ता साफ कर सकता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें