1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

थोमास दे मेजियेर नए जर्मन रक्षा मंत्री

२ मार्च २०११

जर्मनी के गृहमंत्री थोमास दे मेजियेर अब देश के नए रक्षा मंत्री होंगे. थीसिस में नकल के आरोपों के बाद कार्ल थेओडोर त्सु गुटेनबर्ग ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. मेजयेर 2009 से जर्मनी के गृहमंत्री हैं.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मन सरकार में सूत्रों ने न्यूज एजेंसी डीपीए को बताया है कि गुटेनबर्ग की विदाई के बाद अब थोमास दे मेजयेर उनकी जगह लेंगे. 57 साल के मेजयेर क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स यूनियन (सीडीयू) पार्टी के नेता हैं और जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल अंगेला मैर्केल के करीबी माने जाते हैं.

2009 में जर्मनी का गृहमंत्री बनने से पहले वह पार्टी के बर्लिन कार्यालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. बवेरिया प्रांत की क्रिश्चियन सोशल यूनियन (सीएसयू) के हंस पेटर फ्रीडरिष को अब नया गृहमंत्री बनाया गया है. 53 वर्षीय हंस पेटर फ्रीडरिष सीएसयू संसदीय दल के नेता हैं. अंगेला मैर्केल के कैबिनेट में फेरबदल के बाद जर्मन सरकार में सीएसयू पार्टी के मंत्रियों की संख्या अब भी पहले जितनी ही है.

तस्वीर: dapd

गुटेनबर्ग के जर्मन रक्षा मंत्री के रूप में इस्तीफे के बाद सरकार के सामने मुश्किलें बढ़ी हैं क्योंकि गुटेनबर्ग काफी लोकप्रिय नेता माने जाते हैं. लेकिन पीएचडी थीसिस में नकल करने की वजह से उन पर इतना दबाव बढ़ा कि पहले उन्हें पीएचडी की उपाधि और फिर रक्षा मंत्री का पद छोड़ना पड़ा.

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल को गुटेनबर्ग के जाने का अफसोस है. एक रैली के दौरान चांसलर मैर्केल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके विरोधी शिक्षा मूल्यों को मजबूत बनाने के उद्देश्य से नहीं बल्कि सीडीयू और सीएसयू पार्टी को कमजोर करने के इरादे से अभियान चला रहे थे.

गुटेनबर्ग पर आरोप है कि 475 पेज की अपनी थीसिस में उन्होंने करीब 100 पेज दूसरे लोगों के काम से नकल करके लिए और फिर उनका उल्लेख नहीं किया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें