चुनाव से कुछ हफ्ते पहले से थ्युरिंगिया के व्यापारी चाह रहे हैं कि दक्षिणपंथी पार्टी एफडी पर लगाम लग सके. राज्य में विदेशी लोगों के साथ नस्लभेद और नफरत के माहौल ने प्रवासियों को डरा रखा है - लेकिन शहर में उनकी सख्त जरूरत भी है क्योंकि वहाँ कई लोग अब रिटायर हो रहे हैं.