1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दक्षिण अफ्रीका की आयरलैंड पर बड़ी जीत

१५ मार्च २०११

दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को वर्ल्ड कप के ग्रुप बी के मुकाबले में 131 रन से परास्त कर दिया. दक्षिण अफ्रीका की पांच मैचों में यह चौथी जीत है, जबकि इंग्लैंड के हाथों उसे हार मिली है.

तस्वीर: AP

दक्षिण अफ्रीका की 273 रन की चुनौती के सामने आयरलैंड की पूरी टीम 33.2 ओवरों में 141 रन बनाकर ढेर हो गई. इस तरह आयरलैंड को 131 रन से करारी हार मिली. मोर्नी मोर्केल और पेटरसन ने तीन तीन विकेट लिए.

कोलकाता के इडेन गार्डन मैदान पर आयरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

तस्वीर: AP

यह फैसला सही साबित हुआ और 20.3 ओवरों के खेल तक दक्षिण अफ्रीका ने अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट खो दिए. मध्यक्रम के बल्लेबाज जीन पॉल ड्यूमिनी ने संकट के समय 103 गेंदों पर 99 रन की पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका को 50 ओवरो में सात विकेट के नुकसान पर 272 रन के स्कोर तक पहुंचाया. कॉलिन इनग्राम ने 46 रन बनाए.

हालांकि एक समय आयरलैंड के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर शिकंजा कस दिया था, लेकिन ड्यूमिनी की पारी ने बड़ा फर्क पैदा किया. ड्यूमिनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें