1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दक्षिण अफ्रीका के सामने इंग्लैंड के पांव उखड़े

६ मार्च २०११

आयरलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद मुकाबले में वापसी की कोशिश में जुटी इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों के पांव दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने उखाड़ दिए हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम के 3 खिलाड़ी सस्ते में निपटे.

तस्वीर: AP

चेन्नई में इंग्लिश टीम के कप्तान एंड्र्यू स्ट्रॉस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर आरजे पीटरसन ने उन्हें डिविलियर्स के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेज दिया. स्ट्रॉस तब तक अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे और टीम का स्कोर था एक. इसके बाद के पी पीटरसन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और महज दो रन बना कर पीटरसन की अगली ओवर में कालिस के हाथों लपक लिए गए.

इसके बाद इयान बेल और ट्रॉट ने थोड़ा संभल कर खेलना शुरू किया लेकिन यह जोड़ी भी नहीं जम सकी. एक बार फिर पीटरसन का जादू चला और पांच रन के निजी स्कोर पर इयान भी साथ छोड़ गए. टीम का कुल स्कोर तब तक महज 15 ही हुआ था. फिलहाल ट्रॉट और रवि बोपारा ने मोर्चा संभाला है और स्कोर को 50 के पार पहुंचाने में कामयाब हो गए हैं.

पिछले मैच में आयरलैंड से मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी जबर्दस्त दबाव में हैं और रविवार के मैच पर भी इसका साफ असर दिख रहा है. टीम के लिए पचास रन जुटाने में ही इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने 15 ओवर खर्च कर दिए हैं और उनके तीन सलामी बल्लेबाज भी आउट हो चुके हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें