1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दक्षिण अफ्रीकी कोच के कुत्ते का नाम सचिन

२३ फ़रवरी २०११

दक्षिण अफ्रीका ने मैच से पहले विवाद से खाता खोला है. अच्छा खासा. बॉलिंग कोच विंसेंट बार्न्स ने अपने कुत्ते का नाम सचिन रखा है और वह बड़े फख्र से इसकी चर्चा कर रहे हैं. भारत में सचिन को क्रिकेटर से कहीं ऊपर माना जाता है.

क्रिकेट के "भगवान" सचिनतस्वीर: AP

बार्न्स ने नई दिल्ली में कहा कि वह सचिन को मिस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, सचिन-मेरा कुत्ता.. भारत का मास्टर ब्लास्टर नहीं.

बार्न्स ने मिडडे अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, "सचिन यहां नहीं है. मैं उसे मिस कर रहा हूं."

उन्होंने कहा, "जाहिर है. मैं उसे यहां नहीं ला सकता था. इतने लंबे सफर पर वह नहीं आ सकता था. लेकिन वहां घर पर कई लोग हैं, जो उसकी तीमारदारी कर रहे हैं."

दक्षिण अफ्रीकी कोच ने इस बात को साफ किया है कि उन्होंने अपने कुत्ते का नाम भारत के टॉप बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के ही नाम पर रखा है. वह सचिन की तारीफ भी करते हैं, "वह एक सुपरमैन है (क्रिकेट का) और कुछ भी कर सकता है."

भारत में सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट और खेल से कहीं ऊपर रखा जाता है और हाल के सर्वे में पाया गया कि सचिन सबसे ज्यादा लोकप्रिय शख्सियत हैं. उनके नाम पर कुत्ते का नाम रखे जाने पर अच्छा खासा विवाद हो सकता है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका एक ही ग्रुप में हैं और दोनों के बीच 12 मार्च को मैच खेला जाएगा. इस मुद्दे के तूल पकड़ने से दोनों टीमों के बीच भी तनाव पैदा हो सकता है.

दक्षिण अफ्रीका को पहला मैच गुरुवार को वेस्ट इंडीज से खेलना है.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें