1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दक्षिण भारतीय से शादी कर खुश हैं लारा दत्ता

७ मार्च २०११

बॉलीवुड अदाकारा लारा दत्ता का कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनकी शादी एक दक्षिण भारतीय व्यक्ति से हुई है. हाल ही में उन्होंने टेनिस स्टार महेश भूपति से शादी रचाई. पंजाबी लारा को दक्षिण भारतीय खाना बहुत पंसद है.

तस्वीर: UNI

गोवा में शादी रचाने वाली लारा कहती हैं कि उन्हें खाने का बहुत शौक है. उन्हें पानी-पूरी और इटली-डोसा दोनों ही पसंद हैं. बैंगलोर में पली बढ़ीं पूर्व मिस यूनिवर्स का कहना है, "खाने की बहुत शौकीन हूं. एक पंजाबी होने के नाते मुझे बाहर का खाना बहुत पसंद है जिसमें चाट, पानी पुरी, दही पापड़ी भी शामिल हैं. मुझे सब बहुत पसंद हैं. बैंगलोर की होने के नाते मुझे दक्षिण भारतीय खाना भी बहुत पसंद है. मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी शादी दक्षिण भारतीय व्यक्ति से हुई." उनके पति भूपति भी बैंगलोर के ही हैं.

तस्वीर: AP

लेकिन खाने पीने की शौकीन होने के बावजूद लारा बॉलीवुड में अपनी फिगर के लिए जानी जाती हैं. अपनी फिटनेस के राज अब वह डीवीडी में खोल रही हैं जिसका नाम है हील विद लारा पावरप्ले- मेकिंग एक्सरसाइज फन. वह कहती हैं, "एक्सरसाइज करना हमेशा मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा रहा है और मुझे लगता है कि यह हर दिन बहुत जरूरी है."

32 वर्षीय लारा का कहना है कि बॉलीवुड में आने के बाद उनका रुख योग की तरफ हो गया. वह बताती हैं, "लगातार काम और अपने शरीर को परफेक्ट शेप में बनाए रखने के दबाव को देखते हुए मुझे लगा कि सिर्फ कैलोरी बर्न करने से काम नहीं चलेगा. फिर मुझे योग मिला." अब लारा योग पर एक डीवीडी लेकर आई हैं जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

लारा मानती हैं कि जब स्कूलिंग के बाद उन्होंने बैंगलोर छोड़ा, उसके बाद से वहां बहुत बदलाव आए हैं. वह कहती हैं, "अब तो यह फैशन हब बन गया है. आपको वहां बहुत से प्रतिभाशाली लोग मिलेंगे. बैंगलोर के लड़के-लड़कियों में न सिर्फ आपको जोश दिखेगा बल्कि वे बहुत अच्छी तरह बात भी करते हैं. वहां आपको ब्यूटी और ब्रेन का अद्भुत संगम मिलेगा."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें