1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दक्षिण भारत के मंदिर में मिला अरबों का खजाना

३ जुलाई २०११

दक्षिण भारत के एक मंदिर के तहखाने में पांच सौ अरब रूपए का खजाना मिला है. सोने के गहनों समेत, बेशकीमती मूर्तियां, सोने चांदी के सिक्के और कई तरह के रत्न यहां मिले हैं.

Full bucket of golden coins
तस्वीर: Fotolia/Andrey Khrolenok

यह मंदिर केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम में है. केरल के मुख्य सचिव के.जयकुमार ने कहा कि इतना बड़ा खजाना मिलने के बाद श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर देश का सबसे कीमती मंदिर बन गया है. अब तक आन्ध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर को सबसे कीमती मंदिर माना जाता रहा है. इस मंदिर के तहखाने में कई गुफाएं हैं. अब तक सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पांच गुफाओं को खोला जा चुका है. हीरे जवाहरात के साथ साथ यहां एक लाख से अधिक सोने चांदी के सिक्के मिले हैं.

समाचार एजेंसी एएफपी से बातचीत में जयकुमार ने कहा, "हम अभी एक और गुफा को खोलेंगे जिसे पिछले 140 सालों से नहीं खोला गया है." जयकुमार ने कहा कि यहां से इतनी पुरानी मूर्तियां मिली हैं कि अभी इनकी सही कीमत का पता नहीं लगाया जा सकता. पुरातत्त्वविदों के जरिए पूरी जांच के बाद ही सही आकलन लगाया जा सकता है.

तस्वीर: Thierry Ollivier/Musée Guimet

भगवान विष्णु का यह मंदिर सैंकड़ों सालों पहले ट्रावणकोर के राजा ने बनवाया था. तब से अब तक भक्तों का चढ़ाव तहखाने में इकट्ठा हो रहा है. यहां हजारों सोने के हार मिले हैं. इन में से एक छह मीटर लम्बा है. कई सोने की जंजीरें भी हैं जिन्हें पारंपरिक जूट की रस्सियों के आकार में बनाया गया है. इन हारों और रस्सियों का कुल वजन एक क्विंटल से भी अधिक है.

मंदिर ने इतना बड़ा खजाना मिलने के बाद से सुरक्षा लिहाज से चारों ओर पुलिस तैनात की गई है और कैमरे भी लगाए गए हैं. केरल पुलिस के डीजी जेकब पु्न्नूस ने कहा कि सरकार खास कमांडो फ़ोर्स को रेनात करने के बारे में भी विचार कर रही है. केरल के मुख्य मंत्री ओमन चांडी ने कहा, "अब यह बात पूरी दुनिया को पता चल गई है कि पद्मनाभस्वामी मंदिर में अरबों के आभूषण हैं, इसलिए हम यहां कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं."

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें