1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दफ्तर में नींद से फुर्ती

१२ जून २०१२

तरोताजा रहना है और काम में चुस्त दुरुस्त रहना है तो दोपहर के खाने के बाद थोड़ी झपकी लीजिए. खासकर अगर आप गर्म जलवायु वाले देश में रहते हैं तब तो ये तरीका और भी कारगर है.

तस्वीर: fotodesign-jegg.de - Fotolia.com

अमेरिका और भारत जैसे देशो में तो पॉवर झपकी का चलन भी है. पॉवर नैप यानी खाने के बाद थोड़ी देर की नींद. इससे दिन के दूसरे हिस्से में आप काफी तरोताजा महसूस करते हैं. काम की गुणवत्ता पर भी इसका असर पड़ता है. जर्मनी में मिशेल्सबर्ग अस्पताल के बाम्बर्ग सोशल फाउंडेशन में मनोचिकित्सक डॉक्टर ग्योरान हजाक का कहना है, ' ये बहुत जरूरी है कि खाने के बाद शरीर का पूरा तंत्र काम करना बंद कर दे और तनाव से छुटी ले.' दोपहर बाद की झपकी तो सेहत के लिए और भी फायदेमंद है. 2007 में एथेंस और बोस्टन के वैज्ञानिकों का प्रयोग भी इसी तरह के निष्कर्ष बताता है. इसके मुताबिक जो लोग खाने के बाद नियमित रूप से झपकी लेते हैं उनको हार्ट अटैक का खतरा कम होता है.

कोलोन यूनिवर्सिटी में मेडिसिन के प्रोफेसर मिशाएल स्टिम्पल कहते हैं, 'हल्की नींद से तनाव में रहने वाले तंत्रिका तंत्र को भी आराम मिलता है. इसका मतलब ये हुआ कि दिल की धड़कन भी कम हो जाती है. नाड़ी की गति धीमी हो जाती है. ब्लड प्रेशर और शरीर का तापमान भी कम हो जाता है.' झपकी लेना तरोताजा होने का सबसे कारगर तरीका है. झपकी लेने के बाद इंसान ज्यादा ऊर्जावान महसूस करता है.दोपहर की झपकी तो शरीर की बुनियादी जरूरतों में शामिल है. हमारा शरीर के आराम करने की दो अवस्थाएं होती हैं. एक बार रात में और एक बार दोपहर के खाने के बाद.

तस्वीर: Fotolia/Janina Dierks

दोपहर के खाने के बाद इंसान आमतौर पर झपकी लेने की जरूरत महसूस करता है लेकिन ये स्वाभाविक रूप से होता है. हां, खाने की वजह से ये प्रक्रिया थोड़ी तेज जरूर हो जाती है. स्टिम्पेल का कहना है, 'दोपहर के भोजन में जिस मात्रा में आप पोषक आहार लेते हैं उसी मात्रा में थकान भी महसूस होती है.खाना पचाने के लिए पेट को बडी तादात में खून चाहिए होता है. और उसी वक्त ह्रदय और शरीर के दूसरे हि्स्सों को भी ऊर्जा की जरूरत होती है. और इसी वक्त काम भी करना होता है इसी तनाव की वजह से इंसान थकान महसूस करता है.' डॉक्टर स्टेम्पेल का कहना है कि दोपहर बाद की झपकी के लिए सबसे अच्छा माहौल होता है अंधेरा कमरा और आरामदायक बिस्तर. यहां तक कि दफ्तर में भी झपकी ली जा सकती है. मोबाइल फोन ऑफ करके और दरवाजे पर 'डोंट डिस्टर्ब' का साइन बोर्ड लगाकर एक झपकी मारी जा सकती है.

झपकी लेने से पहले शरीर को आराम की मुद्रा में छोड़ देना चाहिए. ये सबसे सही तरीका होता है. झपकी लेने के बाद सही समय पर उठ जाना भी उतना ही जरूरी है. डॉक्टरों की राय है कि 15 से 30 मिनट का समय पर्याप्त होता है. अगर झपकी लंबी हो जाती है तो इससे इंसान नींद में चला जाता है. और ये शरीर के चक्र के लिए ठीक नहीं होता.

वीडी/एएम (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें