1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दबंग-2 का निर्देशन अरबाज खान करेंगे

४ मार्च २०११

अभिनेता और निर्माता अरबाज खान अब जल्द ही निर्देशक की भूमिका भी निभाने वाले हैं. सुपरहिट फिल्म दबंग का सीक्वेल बन रहा है जिसका निर्देशन अरबाज खान करेंगे. दबंग के निर्देशक रहे अभिनव कश्यप ने प्रोजेक्ट से हाथ खींचे.

तस्वीर: AP

हिंदी फिल्मों में भ्रष्ट या ईमानदार, क्रूर या दयालु पुलिसवालों की कहानियां न जाने कितनी बार दोहराई गई हैं लेकिन अभिनव कश्यप की दबंग ने कामयाबी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस फिल्म में सलमान खान ऐसे पुलिसवाले बने हैं जो भ्रष्ट है लेकिन दिल का अच्छे हैं. अभिनव कश्यप के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े.

तस्वीर: picture-alliance/dpa/Pakistan Army Forces-Anadolu Agency

अब दबंग का दूसरा पार्ट भी बनने जा रहा है लेकिन उसके डायरेक्टर अभिनव कश्यप के बजाए सलमान खान के भाई अरबाज खान होंगे. अरबाज ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई को उन्होंने बताया, "निश्चित रूप से मैं दबंग-2 का निर्देशन करूंगा. अगर अभिनव ही डायरेक्टर रहते तो मुझे ज्यादा खुशी होती क्योंकि जीतने वाली जोड़ी को कोई भी नहीं बदलना चाहेगा. लेकिन अगर वह अलग होना चाहते हैं तो यह उनकी इच्छा है. ऐसा करने की उनके पास अपनी वजह होगी."

प्यार किया तो डरना क्या जैसी फिल्मों में एक्टर के रूप में काम कर चुके अरबाज खान दबंग फिल्म में प्रोड्यूसर थे. अरबाज खान अपने भाई सलमान खान के साथ दबंग-2 के लिए अगले साल से काम शुरू करना चाहते हैं.

"सलमान काफी व्यस्त रहते हैं और उनसे डेट्स मिलना बड़ी बात है. अब वह मेरी फिल्म में काम करने के लिए तैयार हैं तो मैं उसकी तैयारी शुरू कर रहा हूं." अरबाज को सलमान खान से फिल्म के लिए काफी डेट्स मिल चुकी हैं.

यानी दबंग-2 की शूटिंग शुरू होने से पहले फिल्म की टीम और अन्य अभिनेताओं का नाम फाइनल हो जाएगा. "सितंबर से पहले हमें हर बात फाइनल करनी होगी ताकि आगे कोई परेशानी न हो." अरबाज खान ने तो फिल्म की स्क्रिप्ट पर भी काम करना शुरू कर दिया है और फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें