1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दमखम बाकी है फुटबॉल स्टार रॉबेन में

२४ दिसम्बर २०१३

डच फुटबॉल स्टार आर्येन रॉबेन ने कहा है कि वे अभी और तीन साल टॉप फुटबॉल खेल सकते हैं और वे बायर्न म्यूनिख के लिए खेलते रहना चाहते हैं. जर्मनी की टॉप लीग बुंडेसलीगा के क्लब इस समय बड़े दिन की छुट्टियों में हैं.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मन चैंपियन बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले आर्येन रॉबेन का करार 2015 में खत्म हो रहा है और वे इस करार को जारी रखना चाहते हैं. क्रिसमस की छुट्टियों में जाने से पहले उन्होंने जर्मन दैनिक के साथ एक इंटरव्यू में कहा, "क्लब को पता है कि मेरे रूप में उसके पास क्या है और मुझे पता है कि क्लब के रूप में मेरे पास क्या है." 29 वर्षीय रॉबेन ने कहा कि उन्हें लगता है कि वे अभी और तीन साल चोटी का फुटबॉल खेल सकते हैं और वे बायर्न के लिए खेलना चाहते हैं.

चोट के कारण आर्येन रॉबेन पिछले हफ्ते क्लब विश्व कप के फाइनल में हिस्सा नहीं ले पाए. इसमें बायर्न ने जीत हासिल की. उन्होंने पिछले सीजन में चैंपियंस लीग के फाइनल में बायर्न के लिए जीत का गोल दागा. बायर्न ने फाइनल में जर्मनी की ही डॉर्टमुंड टीम को 2-1 से हराया था.

तस्वीर: picture alliance/augenklick

अपने यादगार गोल के बारे में वे कहते हैं, "ऐसा कुछ भुलाया नहीं जा सकता. ऐसा गोल हमेशा याद रहता है." सचमुच ऐसी तस्वीरें याद रहती हैं. मैच खत्म होने के कुछ ही समय पहले वे अचानक डॉर्टमुंड के गोलकीपर के सामने उभरते हैं और बॉल को गोल में धकेल देते हैं.

जीत का गोल करने के बाद वे तनाव मुक्त होकर बायर्न के फैंस की तरफ दौड़ते हैं. चेहरे पर संतोष और खुशी का भाव है, यह दिखाने कि पिछली गलती सुधार ली है. एक साल पहले के चैंपियंस लीग फाइनल में रॉबेन के मौका गंवाने के कारण बायर्न हार गया था. वे कहते हैं कि यह उनके लिए एक बड़ा अफसोस बना रहेगा.

एमजे/आईबी (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें