1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दर्शकों की मदद से चुना जाएगा "मर्डर 2" का पोस्टर

८ जून २०११

फिल्मों के प्रचार के लिए बॉलीवुड नए नए तरीके अपना रहा है. अब मर्डर 2 के लिए मुख्य पोस्टर चुनने का जिम्मा जनता को दे दिया गया है. इससे फिल्म का भी प्रचार होगा और जनता भी फिल्म के बारे में और जान सकेगी.

तस्वीर: DW

अपनी नई फिल्म मर्डर 2 के पोस्टर को लेकर निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट पसोपेश में हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि उनकी नई फिल्म का पोस्टर कौन सा होना चाहिए. मर्डर के सीक्वल के पोस्टर के लिए फेसबुक पर फैंस की मदद ली जा रही है. फिल्मी की कहानी लिखने वाले महेश भट्ट कहते हैं, " हमारे पास पांच पोस्टर हैं. लेकिन हर फिल्म के प्रचार पोस्टर के अलावा एक मुख्य पोस्टर होता है. मेरे और मोहित सुरी के बीच फिल्म के मुख्य पोस्टर को लेकर असहमति थी.

फेसबुक पर चुनो फिल्म का पोस्टर

हमने सोचा कि फेसबुक पर सभी पोस्टर डाल दिए जाए और देश की जनता को एक पोस्टर चुनने का मौका दिया जाए." फैंस फेसबुक पर फिल्म के पेज (www.facebook.com/m2thefilm) पर जाकर पोस्टर देख सकते हैं और अपने पसंदीदा पोस्टर को वोट कर सकते हैं. जिस पोस्टर को फेसबुक पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाएगा उसे फिल्म के मुख्य पोस्टर के तौर पर चुना जाएगा. इसके अलावा फैंस के लिए एक प्रतियोगिता भी रखी गई है. जिसमें सही जवाब देने वाले 5 फैंस को फिल्म के स्टार कास्ट से मिलने का मौका मिलेगा. महेश भट्ट कहते हैं, "मोहित और मैं जनता की राय के साथ जाएंगे. क्योंकि आखिर पोस्टर जनता के लिए होते हैं. तो हम चाहेंगे कि वे हमें बताएं कि कौन सा पोस्टर वे चुनते हैं. वास्तव में हम बेताब हैं यह जानने के लिए कि जनता किस पोस्टर को चुनती है."

2004 में मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी की फिल्म मर्डर हिट हुई थी. लेकिन इसके सीक्वल में मल्लिका सहरावत की जगह जैकलीन फर्नांडीस नजर आंएगी. फिल्म 8 जुलाई को रिलीज होगी और इसका निर्देशन मोहित सुरी ने किया है.

रिपोर्टः पीटीआई/आमिर अंसारी

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें