1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दलाई लामा का पथरी का ऑपरेशन

१० अक्टूबर २००८

तिब्बतियों आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को पथरी के ऑपरेशन के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके प्रवक्ता चिमी आर. छोएकयापा ने यह जानकारी दी है.

अस्पताल में भर्तीतस्वीर: picture-alliance/ dpa

दलाई लामा को शुक्रवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया. 73 वर्षीय दलाई लामा को अगस्त में पेट की शिकायत के बाद मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके सहयोगियों का कहना है कि उस वक़्त उसकी हालत ठीक थी. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें अपनी यूरोप की यात्रा रद्द करके आराम करने की सलाह दी थी. डॉक्टरों के मुताबिक़ दलाई लामा थकान से पीड़ित हैं.

कुछ दिनों पहले ही डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उन्हें विदेश जाने की अनुमित दे दी थी. शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानति दलाई लामा साल भर में ज्यादातर वक़्त विदेश यात्राओं पर ही रहते हैं जहां वह बौद्ध धर्म के बारे में उपदेश देते हैं. साथ ही चीन से आज़ादी या व्यापक स्वायत्ता के लिए तिब्बतियों के संघर्ष की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें