1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दलाई लामा को तिब्बत लौटने की उम्मीद

१० जुलाई २०११

कई दशकों से निर्वासन में भारत में रह रहे दलाई लामा को अभी भी तिब्बत लौटने की उम्मीद है. दलाई लामा ने कहा कि उन्हें लगता है कि चीन तिब्बत को अधिक स्वतंत्रता दे देगा, जिसके बाद वह अपने घर लौट सकेंगे.

तस्वीर: dapd

वॉशिंगटन में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे 76 साल के बौद्ध भिक्षु ने कहा, "जी हां, चीजें हर रोज बदल रही हैं." उनसे यह पूछा गया था कि क्या 52 साल बाद उन्हें इस बात की उम्मीद भी है कि वह अपने घर तिब्बत लौट सकते हैं.

तस्वीर: AP

शनिवार को अमेरिका में हुए इस कार्यक्रम में दलाई लामा को सुनने बहुत से लोग पहुंचे. उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर. मुझे लगता है कि स्वतंत्रता, लोकतंत्र, कानून के राज जैसे शब्द अब ज्यादा सामने आ रहे हैं." अपने जन्मदिन से जुड़े कार्यक्रमों के लिए 11 दिनों के लिए अमेरिका आए दलाई लामा ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति वेन जियाबाओ ने हाल के सालों में राजनीतिक बदलाव की शुरुआत की है.

दलाई लामा के साथ 26 साल के करमापा लामा भी थे. उन्हें अगला दलाई लामा बनना है.

तस्वीर: DW

हालांकि अपने भाषण में दलाई लामा ने अध्यात्म पर ज्यादा जोर दिया, जिसमें मन की शांति की बात कही गई. उन्होंने कहा, "आपको अपना चेहरा चमकाना चाहिए. लेकिन इसके साथ मन की खूबसूरती का भी ध्यान रखना चाहिए. मन की खूबसूरती से आपको अच्छा साथी मिलेगा. सिर्फ ऊपरी खूबसूरती के आपको साथी तो मिलेंगे लेकिन उनका साथ लंबे वक्त तक नहीं चलेगा."

दलाई लामा ने मार्च में तिब्बतियों की निर्वासित सरकार के प्रमुख का पद छोड़ दिया है. इसके बाद से उन्होंने अपना सारा ध्यान अध्यात्म पर लगा दिया है.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें