1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दलाई लामा ने कहा, वही चुनेंगे उत्तराधिकारी

१९ जुलाई २०११

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने जोर देकर कहा है कि अपना उत्तराधिकारी वह खुद चुनेंगे. बौद्ध गुरू चुनने की चीन सरकार की योजना को उन्होंने 'बेतुका' करार दिया. दो हफ्ते का अमेरिकी दौरा करने के बाद सोमवार को भारत के लिए रवाना.

दलाई लामा तिब्बत के लिए 'सार्थक स्वायत्तता' चाहते हैंतस्वीर: AP

अमेरिकी यात्रा के दौरान शनिवार को दलाई लामा का राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में स्वागत किया और उनसे लंबी मुलाकात की. चीन ने इस मुलाकात का कड़ा विरोध किया है. चीन दलाई लामा को किनारे करने की लगातार कोशिश करता रहा है लेकिन इससे उनकी लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा है. अमेरिकी यात्रा के दौरान वह जहां जहां गए, उनके कार्यक्रमों में भारी भीड़ उमड़ी. बहुत से तिब्बती मानते हैं कि चीन सरकार उनकी मौत का इंतजार कर रही है. इन लोगों के मुताबिक चीन समझता है कि दलाई लामा की मौत के साथ ही तिब्बती लोगों की मांग भी खत्म हो जाएगी.

अमेरिकी यात्रा के दौरान ही 76 साल की आयु पूरी करने वाले दलाई लामा की सेहत फिलहाल ठीक है और उन्होंने जोर दे कर कहा कि वह अपना उत्तराधिकारी चीन को नहीं चुनने देंगे. अमेरिकी टेलीविजन एनबीसी से बातचीत में दलाई लामा ने कहा, "दलाई लामा का पुनर्जन्म या अगला जीवन यह मुझसे जुड़ा है इसमें किसी और को कुछ नहीं करना. मेरा अगला जीवन आखिरकार मैं ही तय करूंगा, कोई और नहीं." चीन के नेताओं की ओर इशारा करते हुए दलाई लामा ने कहा, "हाल ही में उन्होंने कुछ नीतियां बनाई हैं लेकिन वह सब बेतुकी हैं."

दलाई लामा से ओबामा की मुलाकात पर चीन ने पारंपरिक रूप से सख्त विरोध जतायातस्वीर: picture alliance/dpa

परंपरा तोड़नी है

यह साफ नहीं हो सका कि दलाई लामा अपने उत्तराधिकारी के चुनाव को नियंत्रित करने के बारे में व्यवहारिक रूप से कह रहे थे या आध्यात्मिक रूप से. तिबब्ती परंपरा में धर्मगुरू एक बच्चे की पहचान करके यह बताते हैं कि इसके रूप में ही लामा का पुनर्जन्म हुआ है. दलाई लामा ने पहले कहा था कि वह इस परंपरा को तोड़ना चाहते हैं और वह अपनी मौत से पहले ही अपने उत्तराधिकारी को चुन लेंगे. दलाई लामा ने यह भी कहा कि वो किसी लड़की को भी चुन सकते हैं.

अमेरिका में हर तरफ हुआ दलाई लामा का जोरदार स्वागततस्वीर: dapd

चीन में कम्युनिस्ट पार्टी का शासन है जो आधिकारिक रूप से नास्तिक है. चीनी नेतृत्व ने मार्च 2010 में कहा कि अगले दलाई लामा चुनने का सर्वोच्च अधिकार उनके पास है और उनकी सहमति की मुहर लगे बगैर दलाई लामा का चुनाव कानूनी रूप से मान्य नहीं होगा. 1995 में चीन ने दलाई लामा की पसंद को पंचन लामा मानने से इनकार कर दिया. तिब्बती बौद्धों के बीच यह सबसे बड़ा पद है. चीनी सरकार ने इस जगह पर अपनी पसंद के लड़के को बिठाया.

तिब्बत में 'दमन'

चीन की सरकार ने जिसे पंचन लामा के रूप में आगे बढ़ाया है, उनका नाम ग्याइनकैन नोरब है और उनकी उम्र अब 21 साल हो चुकी है. वह अक्सर तिब्बत पर चीन के शासन की सराहना करते रहते हैं. दलाई लामा ने इस पद के लिए गेधुन चोईकी नीमा को चुना था पर उन्हें 1995 के बाद से ही कभी नहीं देखा गया. उनके बारे में दलाई लामा ने बताया कि कई सालों से उन्हें नजरबंद करके रखा गया है. तिब्बत में मानवाधिकार की स्थिति के बारे में दलाई लामा ने कहा, "हर सप्ताह कुछ लोगों को गिरफ्तार किया जाता है और उन्हें गंभीर यातना दी जाती है, यह बहुत दुखद है."

निर्वासित तिब्बतियों के नए प्रधानमंत्री लोबसांग सेंगेतस्वीर: AP

दलाई लामा ने अपने उत्तराधिकारी पर चीनी सरकार के नियंत्रण सीमित करने के लिए आधिकारिक रूप से अपनी राजनीतिक भूमिका से खुद को अलग कर लिया. इसके बाद निर्वासन में रह रहे तिब्बती लोगों के वोटों से नए प्रधानमंत्री का चुनाव हुआ. दलाई लामा ने कहा कि उन्हें अपने फैसले पर गर्व है और फिर हंसते हुए बताया कि अब वह रात में चैन से सो पाते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें