1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दलाई लामा से 18 को मिलेंगे ओबामा

१२ फ़रवरी २०१०

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 18 फ़रवरी को व्हाइट हाउस में तिब्बती अध्यात्मिक नेता दलाई लामा से मिलेंगे. इस तरह ओबामा ने इस बारे में चीन की आपत्तियों को दरकिनार कर दिया है.

राष्ट्रपति ओबामा से पहली मुलाक़ाततस्वीर: DW

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता रॉबर्ट गिब्स ने दलाई लामा से मुलाक़ात के बारे में कहा, "राष्ट्रपति को उम्मीद है कि उनकी बातचीत रचनात्मक रहेगी." हालांकि ओबामा दलाई लामा से ओवल ऑफ़िस की बजाय मैप रूम में मिलेंगे. यह पहला मौक़ा होगा जब ओबामा राष्ट्रपति के तौर पर दलाई लामा से मिलेंगे. चीन पहले ही अमेरिका को चेतावनी दे चुका है कि ऐसी किसी मुलाक़ात से संबंधों को नुक़सान हो सकता है.

चीन की आपत्तियों के बारे में गिब्स का कहना है कि इस मुद्दे पर पहले ही चीन सरकार के साथ बातचीत हो चुकी है. पिछले हफ़्ते गिब्स ने बताया, "मैं आपको बता दूं कि नवंबर में हमने पेइचिंग में चीनी राष्ट्रपति हू को यह बात बता दी थी. राष्ट्रपति ओबामा ने उनसे हर मुद्दे पर बात की. इसमें ईरानी प्रतिबंध, व्यापक प्रसार और मुद्रा जैसे मुद्दे भी शामिल थे."

74 वर्षीय दलाई लामा इसी महीने 10 दिन की अमेरिकी यात्रा पर जाने वाले हैं. वह 17 से 19 फ़रवरी तक वॉशिंगटन में रहेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एम गोपालकृष्णन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें