1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दलाई लामा हुए हाइटेक, लॉन्च किया ऐप

१५ दिसम्बर २०१७

तकनीक आम लोगों के जीवन में इस तरह घुस चुकी है कि अब मानवीय भावनाओं और ऐसी ही शिक्षाओं पर बात करने वाले धर्म गुरुओं को भी इसका सहारा लेना पड़ा रहा है. दलाई लामा की नई ऐप इसी का उदाहरण है.

Deutschland Besuch des Dalai Lama in Frankfurt
तस्वीर: DW/S. Schroeder

तिब्बती नेता और धर्म गुरू दलाई लामा के यूं तो टि्वटर पर लाखों फॉलोअर्स है. लेकिन अब वे नई तकनीकों को अपनाते हुए ऐप पर भी आ गए हैं. दलाई लामा ने एक नया आईफोन ऐप लॉन्च किया है ताकि उनके श्रद्धालु उनकी यात्रा और शिक्षाओं की जानकारी पा सकें. इस ऐप को लॉन्च करते हुए लामा ने कहा, "इसके जरिये यूजर्स उनके लाइव वीडियो और शिक्षाओं को देख सकेंगे." इनके टि्वटर पर तकरीबन 1.66 करोड़ फॉलोवर्स हैं.

इस ऐप पर यूजर्स को तिब्बती नेता के पल-पल के समाचार, वीडियो, फोटो मिल सकेंगे. हालांकि यह ऐप चीन के ऐप स्टोर पर नजर नहीं आएगी. साथ ही तिब्बती लोगों तक भी इसकी पहुंच भी नहीं होगी. ऐपल ने दलाईलामा और निर्वासन झेल रहे अन्य लोगों से जुड़ी एप्लीकेशन को चीन के ऐप स्टोर से हटा दिया है.

तिब्बती नेता पहले भी नई तकनीकों को अपनाते रहे हैं लेकिन अब तक ये जानकारी नहीं है कि क्या वह स्वयं भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं या नहीं. 

साल 2014 में नई तकनीकों पर टिप्पणी करते हुए दलाई लामा ने कहा था कि तकनीक ने आम जिंदगी आसान बना दी है लेकिन आज फोन और कंप्यूटर हमारी जिंदगी पर नियंत्रण करने लगे हैं.

उन्होंने कहा था, "तकनीक के बिना, मानवता का कोई भविष्य नहीं है. लेकिन सतर्क भी रहना होगा ताकि तकनीक में इतने न लीन हो जाये कि इंसानी भावनायें भूल जाएं." 

एए/एनआर (एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें