1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दसवें दिन भी संसद ठप, पीएम पर बीजेपी बरसी

२५ नवम्बर २०१०

2जी स्पैक्ट्रम मामले पर संसद दसवें दिन भी ठप रही. विपक्ष स्पैक्ट्रम घोटाले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग पर अड़ा है जिसके लिए सरकार तैयार नहीं दिखती. बीजेपी ने फिर प्रधानमंत्री को निशाना बनाया है.

हंगामे का शिकार संसदतस्वीर: AP

विपक्ष ने गुरुवार को भी जेपीसी की मांग करते हुए संसद को नहीं चलने दिया. लोकसभा और राज्यसभा में शोर शराबे के बीच सदन की कार्यवाही को पहले दोपहर तक और फिर पूरे दिन के लिए स्थगित कर देनी पड़ी. वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि संसद में जारी गतिरोध कैसे टूटेगा. उन्हें विपक्ष को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई लेकिन कई दौर की बातचीत के बाजवूद विपक्ष अपने रुख से डिगने को तैयार नहीं.

गुरुवार को भी लोकसभा में समाजवादी पार्टी के नेता सदन के बीचोंबीच आ गए जो 2जी स्पैट्रम आवंटन में हुई धांधलियों की जांच के लिए जेपीसी की मांग कर रहे थे. बीजेपी, एआईएडीएमके, शिवसेना और टीडीपी के सांसदों ने भी उनका साथ दिया.

इस बीच बीजेपी ने 2जी स्पैट्रम घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर फिर हमला बोला है. बीजेपी का कहना है कि वह इस मामले में मजबूत रुख न अपनाने के दोषी हैं. साथ ही वह इस घोटाले को होने से नहीं रोक पाए. बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ये आरोप लगाए.

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पलटवार का जवाब देते हुए जावड़ेकर ने कहा, "बिहार के जनादेश के बाद मैं उनकी निराशा को समझ सकता हूं. इससे पता चलता है कि कांग्रेस सिमट रही है. अगर वे वाकई भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहते हैं तो तीन घोटालों के सिलसिले में क्यों जेपीसी गठित करने की मांग को नहीं मान रहे हैं."

सोनिया ने बुधवार को कर्नाटक में भ्रष्टाचार के आरोप से घिरे बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनाए रखने की तीखी आलोचना की. उन्होंने बीजेपी पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. खास कर उन्होंने 2जी स्पैट्रम मामले में विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री को निशाना बनाए जाने पर नाराजगी जताई.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें