1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दस करोड़ में बिके अकबर के बेटे जहांगीर

६ अप्रैल २०११

मुगल शासक जहांगीर की आदमकद पेंटिंग लंदन में नीलामी के दौरान दस करोड़ रुपये में बिकी. अकबर के बेटे सलीम को जहांगीर के नाम से जाना जाता है. 17 सदी की सोने और वॉटरकलर से बनी पेंटिंग बहुत मूल्यवान है.

तस्वीर: picture-alliance/ ZB

17वीं सदी में बनाए गए इस आदमकद चित्र में जहांगीर सजे हुए सिंहासन पर बैठे हैं और उनके हाथ में एक ग्लोब है. शाही चोगे में कई गहने इस पेंटिंग में देखे जा सकते हैं.

बोनहैम्स संग्राहलय में भारतीय और इस्लामिक कला की प्रभारी एलिस बेली ने कहा, "17वीं सदी में बनी यह सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और बहुमूल्य पेंटिंग है. इस समय इस तरह की कोई और पेंटिंग मशहूर नहीं है और इसका महत्व नकारा नहीं जा सकता."

यह पेंटिंग मध्यपूर्व से इस संग्रहालय में आई. बेली के मुताबिक "इस पेंटिंग की बारीकी और भव्यता दर्शक को अवाक कर देती है. हमें गर्व है कि हमने इसे बेचा." 14 लाख पाउंड में इस पेंटिंग को बेचा गया.

माना जाता है कि एएच 1026/एडी 1617 की तारीख वाली यह पेंटिंग अबुल हसन ने बनाई थी. चित्रकार को बाद में मार दिया गया, जब जहांगीर 1617 में मांडू गए थे. 2010 में इस पेंटिंग को लंदन की नेशनल पोट्रेट गैलेरी में इंडियन पोट्रेट की एक प्रदर्शनी में लगाया गया था.

लंदन में हुई नीलामी में एक मुगल हीरे जवाहरात जड़ा ठप्पा लगाने का सेट भी रखा गया था. इस पर ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकारी मेजर अलेक्जेंडर हैनै का नाम लिखा है. यह 90 हजार पौंड में बिका.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें