1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दस दिन में मिल जाएंगे बकाया पैसेः खेल मंत्री

२० जनवरी २०११

भारत के नए खेल मंत्री अजय माकन ने गुरुवार को अधिकारियों से कॉमनवेल्थ खेलों में शामिल कंपनियों का बकाया पैसा चुकाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को दस दिन तक का वक्त दिया गया है.

माकन- सुधार की कोशिशतस्वीर: UNI

माकन से पहले खेल मंत्री मनोहर सिंह गिल को बुधवार को खेलों में भ्रष्टाचार और धांधली के आरोपों के बीच पद से हटा दिया गया था. माकन ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा, "मैंने अधिकारियों से कह दिया है कि दस दिन के अंदर वह सारे वैध रसीदों को चुकता कर दें. खेल खत्म होने के बाद तीन महीने गुजर गए हैं. मैं नहीं चाहता कि मामला लटका रहे. मैं नहीं चाहता कि कोई सामने आए और सरकार पर उंगली उठाए."

अधिकारियों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी की कंपनियों को अब तक खेलों के दौरान उनके काम के लिए पैसे नहीं दिए गए हैं. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की कंपनी स्पेकटैक दिल्ली खेलों की आयोजन समिति पर मामला दर्ज करना चाहती है. ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृ्ष्णा की ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान भी यह मुद्दा उठाया है. इसके अलावा कई देशों की राष्ट्रीय कॉमनवेल्थ खेल समितियों का भी मानना है कि उन्हें अपने खिलाड़ियों की यात्रा में खर्च किए गए पैसे वापस नहीं मिले हैं.

तस्वीर: AP

कॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन 3 से लेकर 14 अक्तूबर तक नई दिल्ली में किया गया था. खेलों की शुरुआत से पहले ही खराब तैयारी की खबरे आने लगी थीं और खेलों के खत्म होने के बाद करोड़ों रुपयों की धांधली उभर कर बाहर निकली. इस सिलसिले में चार वरिष्ठ अधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया गया है और इस सिलसिले में जांच की जा रही है.

रिपोर्टः डीपीए/एमजी

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें