1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दस ने बना दी जोड़ी

२५ दिसम्बर २०१०

साल 2010 बहुत सी हस्तियों के जोड़ी बनाने वाला साल रहा. भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से लेकर ब्रिटेन के राजकुमार विलियम तक कई हस्तियों को अपना लाइफ पार्टनर मिल गया. आप भी मिलिए, इन हस्तियों से.

तस्वीर: AP

सानिया मिर्जा - शोएब मलिक

तस्वीर: AP

25 अप्रैल. यह शादी साल की सबसे विवादास्पद शादी रही. बड़े झमेले हुए जी. शोएब मलिक की गिरफ्तारी तक के इमकान पैदा हो गए. लेकिन मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काजी.

प्रिंस विलियम - केट मिडलटन

तस्वीर: AP

16 नवंबर. शादी तो नहीं हुई है अभी लेकिन एलान ने हंगामा मचा दिया है. 16 नवंबर को दोनों ने जल्दी ही शादी करने का एलान किया तो पूरा ब्रिटेन झूम उठा.

शशि थरूर - सुनंदा पुष्कर

तस्वीर: AP

22 अगस्त. पहले तो दोनों रिश्ता ही नहीं मान रहे थे. दोनों कहते थे हम बस दोस्त हैं. लेकिन थरूर को सुनंदा की खातिर मंत्रिपद तक छोड़ना पड़ा. लेकिन दोनों ने एक दूजे का हाथ नहीं छोड़ा.

मनीषा कोइराला - सम्राट दहल

तस्वीर: AP

18 जून. इस शादी ने लोगों को कुछ हैरान किया. एक तो अचानक ही पता चला कि मनीषा शादी कर रही हैं. और उनका दूल्हा भी उनसे सात साल छोटा है.

शिल्पा शेट्टी - राज कुंद्रा

तस्वीर: AP

22 नवंबर. पहले प्यार किया. फिर संग संग व्यापार (आईपीएल क्रिकेट टीम) किया. और फिर शादी कर ली.

चेल्सी क्लिंटन - मार्क मेजविंस्की

तस्वीर: AP

31 जुलाई. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और मौजूदा विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के बेटी चेल्सी क्लिटंन की शादी की ज्यादा चर्चा इसलिए हुई कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को इस शादी में बुलाया ही नहीं गया.

केटी पैरी - रसेल ब्रांड

तस्वीर: AP

23 अक्तूबर. बड़ी राम मिलाई जोड़ी निकली. दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से राजस्थान के रणथंभौर में शादी की.

हैरीसन फोर्ड - कैलिस्ता फ्लोहार्ट

तस्वीर: AP

16 जून. दोनों ने एक दूसरे की चाहत में आठ साल गुजारे. लेकिन उनके लिए शादी का पैगाम लाया साल 2010. शादी में उनका आठ साल का बेटा लिएम भी शामिल हुआ.

महेंद्र सिंह धोनी - साक्षी सिंह रावत

तस्वीर: AP

4 जुलाई. चट मंगनी और पट ब्याह. मीडिया धोनी का नाम दुनियाभर की लड़कियों के साथ जोड़ता रहा और भारतीय क्रिकेट कप्तान कहीं और ही पींगें चढ़ाते रहे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें