1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दाऊद पाकिस्तान में हैः चिदंबरम

१० मई २०११

भारत ने जोर देकर कहा है कि मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहीम में रह रहा है. उसने कहा कि पाकिस्तान को ऐसे भगोड़ों और अपराधियों के खिलाफ नकेल कसने की जरूरत है. बिन लादेन कांड के बाद पाकिस्तान पर दबाव बढ़ा है.

गृह मंत्री चिदंबरम का बयानतस्वीर: APImages

भारत के गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कानून तोड़ कर पाकिस्तान भागे आतंकवादियों के प्रति नजरिया बदलने की जरूरत है. पाकिस्तान को मानना चाहिए कि उसके देश में कौन लोग रह रहे हैं."

उन्होंने कहा,"हमने कई बार पाकिस्तान से कहा है कि वह दाऊद इब्राहीम को हमें सौंप दे. मुझे लगता है कि हमें पता है कि वह कराची में एक घर में रहता है. मुझे लगता है कि घर का पता भी मालूम है. लेकिन पाकिस्तान एकदम से मना कर देता है कि दाऊद इब्राहीम वहां रहता है."

गृह मंत्री ने कहा कि इसी तरह से पाकिस्तान ने इस बात से भी इनकार किया था कि ओसामा बिन लादेन उनके देश में रहता है, "इसलिए अगर वे इनकार करते हैं कि दाऊद इब्राहीम उनके देश में नहीं रहता, तो मुझे नहीं मालूम इसे कितना सही माना जाना चाहिए."

उनका कहना है कि जैसे जैसे दिन बीतेंगे पाकिस्तान पर इस बात का दबाव बढ़ेगा कि उनके देश में कौन रह रहा है और कौन नहीं. 55 साल का दाऊद इब्राहीम भारत का सबसे ज्यादा वांछित अपराधी है, जिस पर अन्य अपराधों के अलावा मुंबई में 1993 के दंगे कराने का भी आरोप है. इंटरपोल भी उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर चुकी है.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें