1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिलीप कुमार थे आखिरी सुपरस्टारः जया बच्चन

२७ मार्च २०१०

दुनिया अमिताभ बच्चन को मिलेनियम स्टार मानती हैं लेकिन उनकी पत्नी जया बच्चन की राय जरा अलग है. उनका कहना है कि दिलीप कुमार बॉलीवुड के अंतिम सुपर स्टार थे. साथ ही जया ने कहा कि अमिताभ शाह रुख से बेहतर हैं.

जया बच्चनतस्वीर: AP

नई दिल्ली में महिला प्रेस क्लब की तरफ़ से कराए गए कार्यक्रम में जया बच्चन ने कहा, "मुझे सुपर स्टारों में विश्वास नहीं है. फिर भी मैं मानती हूं कि अब कोई सुपर स्टार नहीं है. दिलीप कुमार अंतिम सुपरस्टार थे." उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को बॉलीवुड के मौजूदा सुपरस्टारों से सीखना चाहिए. शायद शाह रुख खान से, जिनके साथ उनका एक खास रिश्ता है. जया ने कहा, "शाह रुख के साथ मेरा खास रिश्ता है. एक फिल्म (कभी खुशी कभी गम) में मैंने उनकी मां का किरदार निभाया है."

जब जया से पूछा गया कि क्या शाह रुख खान अमिताभ से बेहतर हैं, तो उन्होंने कहा, "बिल्कुल नहीं, आपने एक पत्नी से यह सवाल किया है." जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें राजनीति में लाने वाले अमर सिंह के साथ वह किसी फिल्म में अभिनय कर सकती हैं, तो जया ने कहा, "मैं यह गलती नहीं करुंगी. मैं उनके साथ राजनीति कर सकती हूं. एक्टिंग नहीं."

जया बच्चनः अमर सिंह से अच्छे संबंधतस्वीर: AP

जया बच्चन समाजवादी पार्टी की सांसद है लेकिन अमर सिंह को पार्टी से निकाला जा चुका है. जया बच्चन ने कहा कि अमर सिंह से अब भी उनके बहुत अच्छे संबंध हैं. उन्होंने इस बात से भी इनकार नहीं किया कि वह भविष्य में राजनीतिक रूप से अमर सिंह के साथ जा सकती हैं. बकौल जया बच्चन, उनका राज्यसभा का कार्यकाल खत्म होने में अभी कुछ समय बचा है और वह इतना ज्यादा पहले से योजना नहीं बनाती हैं. उन्होंने कहा कि अमर सिंह के जाने से पार्टी बदली नहीं है, लेकिन उनकी कमी महसूस होती है.

एक्टिंग से राजनीति के मैदान में आईं जया बच्चन ने महिला आरक्षण बिल पर अपनी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के विवादास्पद बयान का बचाव किया. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह इस मुद्दे पर बहस चाहते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि महिला सांसद इस मुद्दे पर एकजुट हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें