1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल्ली एयरपोर्ट पर अमेरिकी गिरफ्तार

१७ मार्च २०११

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 56 वर्षीय अमेरिकी नागरिक को कथित तौर पर जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया है. यह व्यक्ति एक अमेरिकी कंपनी का सीईओ है. अदालत ने हिरासत में भेजा.

तस्वीर: AP

सीआईएसएफ के प्रवक्ता रोहित कटियार ने बताया कि सामान की चेकिंग के दौरान डेनियल जोन स्टार्क्स को गिरफ्तार किया गया. स्टार्क्स हृदय रोग संबंधी उपकरण बनाने वाली एक कंपनी के सीईओ हैं और धर्मशाला जाने की तैयारी में थे. लेकिन नई दिल्ली हवाई अड्डे से चार्टेड विमान पकड़ने से पहले हुई सामान की नियमित चेकिंग के दौरान एक जिंदा कारतूस मिला.

डिप्टी कमिश्नर आरए संजीव ने बताया, "उन्हें गिरफ्तार कर एक अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया." जब इस बारे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि स्टार्क्स ने हथियार रखने के लिए अमेरिकी लाइसेंस भी दिखाया, लेकिन वह वैध नहीं था इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया.

स्टार्क्स के पास मल्टीपल एंट्री वीजा है और वह बिजनस के सिलसिले में भारत के दौरे पर थे. उनकी कंपनी ने हृदय रोग, नसों के रोग और अनुवांशिक दर्द से परेशान लोगों के इलाज के लिए मेडिकल तकनीक और सुविधाएं विकसित की हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें