दिल्ली में 'आप' की सरकार
२३ दिसम्बर २०१३
विज्ञापन
जन आंदोलन से पैदा हुई आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में 28 सीटें जीती हैं. आप के नेता अरविंद केजरीवाल दिल्ली के नए मुख्यमंत्री होंगे. इसी के साथ दो हफ्ते से जारी सस्पेंस भी खत्म हो गया है. कांग्रेस समर्थित सरकार बनाने को लेकर आप ने जनमत संग्रह कराए थे. इसी जनमत संग्रह के आधार पर आप ने सरकार बनाने का फैसला किया है. 45 साल के अरविंद केजरीवाल ने सरकार बनाने की प्रक्रिया के तहत दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से भी मुलाकात की है.