1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल्ली में इस्राएली दूतावास की कार में धमाका

१३ फ़रवरी २०१२

दिल्ली में इस्राएली राजनयिक की कार में धमाका हुआ. इस्राएल का कहना है कि जॉर्जिया में भी उसके राजनयिक को निशाना बनाने की कोशिश हुई है. इस्राएल के प्रधानमंत्री ने ईरान पर शक जताया. कहा, दोषियों को ढूंढ निकालेंगे.

तस्वीर: Reuters

नई दिल्ली स्थित इस्राएली दूतावास के प्रवक्ता डेविड गोल्डफार्ब ने कहा कि कार में धमाका इस्राएली दूतावास के पास ही हुआ. दिल्ली पुलिस के मुताबिक धमाके में दो लोग घायल हुए हैं. दूतावास के अधिकारी को एम्स में भर्ती कराया गया है.

जिस जगह पर धमाका हुआ वह भारतीय प्रधानमंत्री के निवास से करीब 500 मीटर दूर है. यह अत्यधिक सुरक्षा वाला इलाका है.

दोपहर सवा तीन बजे हुए धमाके के बाद दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस के मुताबिक फिलहाल इसे हमला नहीं कहा जा सकता है. लेकिन शक जताया जा रहा है कि यह आतंकवादी हमला है.

तस्वीर: dapd

इस्राएल को लग रहा है कि किसी साजिश के तहत उसके राजनयिकों को निशाना बनाया गया. सोमवार को जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी में इस्राएली राजनयिक पर हमला करने की कोशिश की गई. राजयनिक की कार में लगाया गया बम नहीं फटा.

इस्राएल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने दिल्ली और जॉर्जिया में उसके राजनयिकों को निशाना बनाने के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है. इस्राएली विदेश मंत्रालय ने हमले की निंदा की है. इस्राएल का कहना है कि वह हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को खोज निकालेगा.

इस्राएल को शक है कि इसके पीछे ईरान और आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह का हाथ है. इस्राएली पीएम ने कहा, "ईरान इन हमलों के पीछे है. वह दुनिया में आतंकवाद का सबसे बड़ा निर्यातक है."

रिपोर्ट: एपी, एएफपी/ओ सिंह
संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें