1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दिल्ली में गिलानी के भाषण पर भड़की बीजेपी

२२ अक्टूबर २०१०

नई दिल्ली में अलगाववादी नेता सैयद अली ने एक सेमिनार में कश्मीर की आजादी की मांग की है जिसके लिए बीजेपी ने केंद्र सरकार की आलोचना की है. पार्टी के मुताबिक सरकार की नाक के नीचे ऐसा सेमिनार होने पर देश हैरान है.

तस्वीर: DW/ Anwar Ashraf

राज्य सभा में बीजेपी के नेता अरुण जेटली ने कहा, "दिल्ली में गुरुवार को अलगाववादी नेताओं के सेमिनार में जो कुछ हुआ उससे देश हैरान है. इसमें सरकार की नाक के नीचे देश के एक हिस्से को अलग करने की बात हुई. लोकतंत्र में अभियव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर अलग होने के अधिकार को स्वीकार नहीं किया जा सकता."

बीजेपी नेता ने कहा कि संविधान में दिए गए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार को देश के खिलाफ इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इस तरह के सेमिनार की रोकथाम और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में नाकाम रहने के लिए सरकार की आलोचना करते हुए जेटली ने कहा, "राष्ट्र के दो दायित्व और कर्तव्य हैं. पहला ऐसे आयोजनों को रोकना और दूसरा दोषियों पर कार्रवाई करना. लेकिन सरकार बगलें झांकती रही."

हुर्रियत कांफ्रेस के कट्टरपंथी धड़े के नेता सैयद अली शाह गिलानी, अन्य कश्मीरी अलगाववादी, नक्सल और खालिस्तान से हमदर्दी रखने वाले लोगों ने गुरुवार को नई दिल्ली में कश्मीर की आजादी पर एक सेमिनार किया जिसका विषय था, "आजादी- इकलौता रास्ता".

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें