1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दीपिका-शम्मी की कॉफ़ी डेट

२२ मार्च २०१०

लाखों युवाओं के दिल की धड़कन दीपिका पादुकोण जाने वाली हैं एक कॉफ़ी डेट पर और वो भी गुज़रे ज़माने के मशहूर अभिनेता शम्मी कपूर के साथ. हैरान मत होइए, ये कमाल है सोशलनेटवर्किंग साइट ट्विटर का.

तस्वीर: AP

किंग ख़ान यानि शाह रुख़ ख़ान, ऋत्विक रौशन, करन जौहर, प्रियंका चोपड़ा और अर्जुन रामपाल जैसे सितारों के बाद अब दीपिका भी जुड़ गयी हैं ट्विटर के साथ. युवा सितारों का ट्विटर पर होना चाहे आम बात होगी लेकिन 78 साल के शम्मी कपूर को इस पर देखकर दीपिका भी हैरान हैं. उनका कहना है, "मैं शम्मीजी से पहले कई बार मिल चुकी हूं लेकिन उनका कभी ट्वीट आएगा, ऐसा मैं सोच भी नहीं सकती थी." उनका कहना है कि उन्हें पता नहीं था कि शम्मी कपूर भी ट्विटर के मेंबर बन चुके हैं और उनसे मिलने की इच्छा जता रहे हैं. हालांकि दीपिका इस निमंत्रण को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने फौरन ही शम्मी जी से मिलने का मन भी बना लिया है. उन्होंने कहा है कि वो मुंबई लौटते ही शम्मीजी से मिलेंगी.

तस्वीर: AP

इन दिनों दीपिका अपनी फ़िल्म ब्रेक के बाद की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली में हैं. इस फ़िल्म में उनके साथ इमरान ख़ान हैं.अभी दीपिका अपनी साजिद खान निर्देशित फिल्म हाउसफ़ुल की रिलीज़ का इंतजार कर रही हैं. इस फिल्म में उन्होंने पहली बार कॉमेडी में हाथ आज़माया है. उनका मानना है कि कॉमेडी करना एक अभिनेता के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता है लेकिन उन्होंने ये भी माना कि हाउसफ़ुल में साजिद और अक्षय जैसे कलाकारों के साथ काम करने में उन्हें बहुत मज़ा आया.

रिपोर्टः पीटीआई/तनुश्री सचदेव

संपादनः आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें