1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"दुनियाभर में असांज के बच्चे हैं"

१२ फ़रवरी २०११

दुश्मनों से घिरे विकीलीक्स के फाउंडर जूलियन असांज पर एक और हमला हुआ है. इस बार 'हमलावर' उनके अपने खेमे से टूटा शख्स है. उसकी किताब के मुताबिक असांज के दुनियाभर में कई महिलाओं से संबंध हैं और इन संबंधों से चार बच्चे हैं.

तस्वीर: AP

विकीलीक्स को छोड़ चुके पूर्व प्रवक्ता डेनियल डोमशाइट-बर्ग ने एक किताब लिखी है जिसमें विकीलीक्स के बारे में सारी बातें बताने का दावा किया गया है. इस किताब के कुछ अंश लीक हो गए हैं. इन अंशों के मुताबिक 39 साल के असांज इस बात की शेखी बघारा करते हैं कि दुनियाभर में उनके कितने बच्चे हैं.

तस्वीर: Picture alliance/dpa

असांज के साथ तनाव की वजह से संस्था को छोड़ने वाले बर्ग ने लिखा है, "मैं अक्सर उस बड़े समूह का हिस्सा हुआ करता था जिसके सामने असांज शेखियां बघारा करते थे कि वह दुनिया के अलग अलग हिस्सों में कितने बच्चों के बाप हैं. वह इस बात को सोचकर काफी खुश होते थे कि हर महाद्वीप में कम से कम एक जूलियन होगा."

वेबसाइट http://gawker.com/ ने ये अंश छापे हैं. एक अंश में लिखा है, "जूलियन ने उन बच्चों की देखभाल की या वे बच्चे हैं भी या नहीं, यह अलग सवाल है."

कहां से आई बात

पिछले महीने ही बर्ग ने विकीलीक्स के विरोध में अपनी वेबसाइट ओपनलीक्स लॉन्च की है. गावकर की रिपोर्ट के मुताबिक बर्ग ने अपनी किताब में लिखा है, "कामदेव जैसी छवि से लेकर 19 साल की एक लड़की को सस्ती भाषा में लिखे प्रेम पत्र तक, जूलियन असांज के अंदर अजीब सी रूमानी प्रवृत्ति है. और इससे भी हैरत की बात है इस बारे में दुनिया को बताने की उनकी इच्छा."

जूलियन असांज के खिलाफ स्वीडन में बलात्कार के मामले की जांच चल रही है. जांच के दौरान विकीलीक्स के लिए काम करने वाले पत्रकार डोनाल्ड बोस्ट्रोम ने बताया है कि असांज के कम से कम चार बच्चे हैं. गावकर का कहना है कि इस संख्या की पुष्टि असांज के एक पूर्व दोस्त ने भी की है. उस दोस्त के मुताबिक असांज का सबसे छोटा बच्चा छह महीने का है. सबसे बड़ा लड़का 20 साल का डेनियल असांज है जो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहता है. हालांकि गावकर के मुताबिक 2007 के बाद से पिता पुत्र की मुलाकात नहीं हुई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें