1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुनिया का सबसे छोटा घोड़ा आइनस्टाइन

२९ अप्रैल २०१०

अमेरिका में पैदा हुआ दुनिया का सबसे छोटा घोड़ा. ऊंचाई एक फुट से थोड़ा ज़्यादा (35 इंच) और वजन पौने तीन किलो. पिन्टो स्टेलियन नस्ल को नन्हें घोड़े को देखकर हैरान मालिक ने इसे आइनस्टाइन नाम दिया.

बच्चे साथ साथतस्वीर: AP

35 सेंटीमीटर ऊंचा और 2.7 किलो के इस घोड़े पर आप सवार तो नहीं हो सकते लेकिन हां बच्चे इस नन्हे से जानवर के साथ खेलना ज़रूर पसन्द करेंगे. इसे मिनीएचर हॉर्स कहा जा रहा है. न्यूहैम्पशायर के बार्न्सटेड में पिछले हफ्ते जन्मे इस पिन्टो स्टेलियन को आइनस्टाइन नाम दिया गया है.

नाम महान वैज्ञानिक एल्बर्ट आइनस्टाइन को याद करते हुए रखा गया है. घोड़े के मालिक का कहना है कि वह भी अपने नन्हें घोड़े चमत्कार की तरह याद रखना चाहते हैं. आइनस्टाइन के सह मालिक, डॉ. राशेल वेगनर ने बताया कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अब तक लगभग 4 किलोग्राम के घोड़े को दुनिया का सबसे छोटा घोड़ा बताया गया है. उसका नाम थमबेलीना है.

तस्वीर: AP

लेकिन अब हफ़्ते भर का आइनस्टाइन थमबेलीना को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है. ब्रीडर्स का कहना है कि आइनस्टाइन बस एक छोटा घोड़ा है और थमबेलीना के विपरीत इसमें बौनेपन के कोई संकेत नहीं दिखे हैं. लेकिन रिकॉर्ड दर्ज होने से पहले कई तथ्यों की जांच होगी. उम्मीद है कि आइनस्टाइन इस पर ख़रा उतरेगा. फिलहाल तो वह टीवी चैनलों और अख़बारों के साथ साथ लोगों की चर्चा का विषय बना हुआ है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ श्रेया कथूरिया

संपादन: ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें