1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुनिया के सबसे लंबे नाखून

१६ सितम्बर २०११

क्रिस वाल्टन अगर दांतों से अपने नाखून चबाना शुरु करें तो उनके दांत खत्म हो जाएंगे, नाखून फिर भी बचे रहेंगे. बुधवार को लास वेगस में रहने वाली इस महिला के नाखून दुनिया में सबसे लंबे हैं. इसका एलान किया गया.

तस्वीर: dapd

पेशेवर गायिका क्रिस के नाखूनों की कुल लंबाई अगर जोड़ दी जाए तो तकरीबन 20 फीट तक जा पहुंचती है. क्रिस का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के साल 2012 के संस्करण में शामिल किया गया है. बुधवार को न्यूयॉर्क में एक समारोह के दौरान इस गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का नया संस्करण जारी हुआ इस मौके पर क्रिस भी वहां मौजूद थीं.

लंबी वाली काली लिमोजिन में सवार 45 साल की दादी वाल्टन बड़े शानदार अंदाज में न्यूयॉर्क की पब्लिक लाइब्रेरी में पहुंचीं जहां यह समारोह होना था. भूरे बालों वाली वाल्टन ने लाइब्रेरी की सीढ़ियों पर मौजूद फोटोग्राफरों के लिए कुछ दिलचस्प अंदाज में पोज भी दिए. लाइब्रेरी की सीढ़ियों पर मौजूद मशहूर पत्थर के शेरों के नाखून वाल्टन के नाखूनों के आगे तो बड़े मामूली लग रहे थे.

तस्वीर: dapd

इतने लंबे नाखून

चमचमाते सुनहरे रंगों में रंगे वाल्टन के नाखून बढ़ कर घुमावदार आकृतियों में ढल गए हैं. दूर से स्पेगेटी की तरह नजर आते ये नाखून हॉलीवुड के कुछ बेहद डरावने किरदारों को भी मात करते हैं. वाल्टन के अंगूठी पहनने वाली उंगली के नाखून की लंबाई किसी इंसान के बांह जितनी है. इसी तरह बाएं हाथ की छोटी उंगली के नाखूनों की लंबाई आग बुझाने वाले उपकरण की लंबाई के बराबर है. अगर बाएं हाथ के अंगूठे के नाखून से नापना शुरू किया जाए तो एम्पायर एस्टेट की पूरी ऊंचाई महज 484 बार में ही नप जाएगी. गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रवक्ता स्टुअर्ट क्लैक्सटन ने उन्हें "अनोखी खूबसूरती" कहा.

वाल्टन लास वेगस में गाने गाती हैं और स्टेज की दुनिया में द डचेस के नाम से मशहूर हैं. पिछले 18 साल से वह अपने नाखूनों को बढ़ा रही हैं. उन्होंने बताया कि वह दूध नहीं पीतीं और सिर्फ उसी तरह का भोजन करती हैं जो उनके नाखूनों के लिए सेहतमंद हो. विशाल नाखूनों की सेहत का राज पूछने पर वाल्टन ने कहा, "कैंडी और ढेर सारा संयम" उंगलियों के सिरे का इस तरह से विशाल आकृतियों में ढल जाना अपने साथ दिक्कतें भी लाता है लेकिन वाल्टन ने खुद को इसके अनुरूप बना लिया है और कहती हैं कि जिंदगी चल ही रही है.

बड़े नाखून की दिक्कतें

जेब से कोई चीज निकालनी हो तो दिक्कत होती है लेकिन मोबाइल पर एसएमएस करने के लिए वह उंगलियों के पोरों का इस्तेमाल करती हैं. इसी तरह उन्होंने जैकेट की बाहों पर बटन या जिपर लगवा रखे हैं ताकि उन्हें पहनने में दिक्कत न हो. वाल्टन बताती हैं, "मैं तैरती नहीं हूं. इसलिए नहीं कि मेरे नाखून मुझे रोकते हैं बल्कि इसके पीछे मेरे बाल हैं." वाल्टन ने शादी नहीं की है और कहती हैं, "मैं खुद से प्यार करती हूं." हालांकि वह यह कहना नहीं भूलतीं कि उनके नाखून पुरुषों को उनकी ओर आकर्षित करते हैं.

अब जब गिनीज बुक में उनका नाम आ गया है तो वह इन्हें काटने को तैयार हैं. बस एक ही दिक्कत है कि उन्हें अपने नाखूनों को धीरे धीरे करके उतारना होगा एक ही बार में नहीं. वाल्टन ने कहा, "अगर मैंने एक ही बार में नाखून कटवा दिए तो बहुत दिक्कत होगी. मुझे उनकी आदत हो चुकी है कि इनके बगैर मैं दीवारों और दरवाजों से टकरा जाऊंगी."

गिनीज बुक के प्रवक्ता ने कहा कि सबसे लंबे नाखून और इसी तरह के दूसरे रिकॉर्ड जो किताब में शामिल किए गए हैं उनका इंसानों की क्रूरता से कोई वास्ता नहीं है जैसा कि द एलिफैंट मैन नाम की फिल्म में दिखाया गया. फिल्म में एक कुरूप व्यक्ति की परेड कराइ गई थी लोगों की उत्सुकता के लिए. क्लैक्सटन ने कहा, "डचेस के लंबे नाखून एक सच्चाई हैं. वह एकदम सामान्य और अक्लमंद महिला हैं. हमलोग तो दरअसल इस तरह के लोगों के साथ खुशी मना रहे हैं."

हालांकि मैनहटन में मौजूद नेशनल लाइब्रेरी से गुजरते अंग्रेज सैलानी लाइने हन्ना को इन नाखूनों को देख कर भी अपने नकली नाखूनों को छोड़ने के मन नहीं किया. 46 साल की हन्ना ने कहा, "वह घर के कामकाज नहीं कर सकतीं, वह कार कैसे चलाएंगी? यह कुछ वैसा ही है जो अजीबोगरीब लोगों के शो में नजर आता है."

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें