1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नेता हैं मनमोहन"

१९ अगस्त २०१०

अमेरिका की प्रतिष्ठित न्यूजवीक पत्रिका ने दुनिया के 10 सबसे अच्छे नेताओं की सूची में भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को शीर्ष पर रखा है. लिखा है कि, ''मनमोहन एक ऐसे नेता हैं जिनके मोह में दूसरे सभी नेता पड़ जाते हैं.''

नंबर वन मनमोहनतस्वीर: UNI

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, जर्मन चासंलर अंगेला मैर्केल और रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव पीछे रह गए और मनमोहन मोहते चले गए. न्यूजवीक भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में यही मानती है. पत्रिका का कहना है कि 77 साल के मनमोहन भारत को 21वीं सदी की ताकत बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

कैमरन ने भी पाई जगहतस्वीर: UNI

पत्रिका में एक खास लेख छपा है जिसका शीर्षक है, 'नेता जिसे दूसरे नेता प्यार करते हैं.' यह लेख मनमोहन सिंह पर ही लिखा गया है. लेख में कहा गया है, ''सिंह के व्यक्तित्व में बिल्कुल भी अहंकार नहीं है. यही वजह है कि सभी शीर्ष नेता उनसे प्रभावित होते हैं. मौलिकता, विनम्र स्वभाव और ईमानदारी की वजह से अन्य नेता उनकी तारीफ करते हैं.''

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के पूर्व प्रमुख मोहम्मद अर बरादेई भी मनमोहन के कायल हैं. मिस्र का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाले अल बरादेई कहते हैं, ''विनम्रता से बोलने वाले सिंह दुनिया भर के नेताओं के लिए आदर्श हैं. उनकी छवि से पता चलता है कि नेता कैसा होना चाहिए.''

मनमोहन के बाद अच्छे नेताओं की टॉप 10 सूची में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोजी, चीन के राष्ट्रपति वेन चियापाओ, ब्राजीली राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा शामिल हैं. ओबामा भले ही जगह नहीं बना पाए लेकिन सऊदी अरब के राजा अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अजीज को भी अच्छे नेताओं में शुमार किया गया है.

पत्रिका ने स्वास्थ्य सेवाओं, जीवनशैली, आर्थिक प्रतिस्पर्द्धा, देश की स्थिति, राजनीतिक माहौल और शिक्षा को आधार बनाकर एक और सर्वे किया है. इसमें भारत काफी पीछे है. भारत को 100 अच्छे देशों की सूची में 78वें स्थान पर रखा गया है. लेकिन त्योहारों और रंगों की लय बिखेरने वाले भारत को पतंगबाजी के लिए दुनिया का सबसे आदर्श देश बताया गया है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें