1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुनिया में कितनी महिलाएं सत्ता के शिखर पर हैं

२ जनवरी २०११

ब्राजील में पहली महिला राष्ट्रपति के तौर पर डिल्मा रुसेफ ने पद संभाल लिया है. वैसे दुनिया के बहुत से देशों में इस वक्त महिलाएं या तो राष्ट्राध्यक्ष हैं या फिर सरकार का नेतृत्व कर रही हैं. डालते हैं उन पर एक नजर.

डिल्मा रुसेफतस्वीर: AP

दुनिया के एक बड़े हिस्से में भले ही महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए जूझना पड़ता है, लेकिन जिन देशों में महिलाएं सत्ता के शिखर पर पहुंची हैं उनमें कई विकासशील देश भी शामिल हैं. फिलहाल राष्ट्राध्यक्ष और सरकार का नेतृत्व करने वाली महिलाओं की यहां दी जा रही सूची में महारानियों को शामिल नहीं किया गया है.

लेकिन इसमें ऑस्ट्रेलिया की गवर्नर जनरल को जगह दी जा सकती हैं जो एक तरह से ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्राध्यक्ष हैं. वैसे ऑस्ट्रेलियाई की औपचारिक राष्ट्राध्यक्ष ब्रिटेन की महारानी ही होती है.

जूलिया गिलार्डतस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलियाः जूलिया गिलार्ड 24 जून 2010 को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं. क्वींटिन ब्राइस सिंतबर 2008 से ऑस्ट्रेलिया की गवर्नर जनरल हैं.

अर्जेंटीना: क्रिस्टीना किर्शनर सिंतबर 2008 से देश की राष्ट्रपति हैं.

बांग्लादेशः शेख हसीना वाजेद जनवरी 2009 से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले भी वह 1996 से 2001 तक यह पद संभाल चुकी हैं.

ब्राजीलः शनिवार को ही डिल्मा रुसेफ ने देश की पहली महिला राष्ट्रपति के तौर पर कार्यभार संभाला है.

कोस्टा रिकाः लौरा शिनशिला ने 8 मई 2010 को देश का राष्ट्रपति पद संभाला.

क्रोएशियाः याद्रांका कोसोर जुलाई 2009 से इस यूरोपीय देश की प्रधानमंत्री हैं.

फिनलैंडः 2000 से तारिया हेलोनेन देश की राष्ट्रपित हैं. जून 2010 से देश का प्रधानमंत्री पद संभालने वाली मारी किविनिएवी भी महिला ही हैं.

जर्मनीः अंगेला मैर्केल नवंबर 2005 से जर्मनी की चांसलर हैं.

आइसलैंडः प्रधानमंत्री योहाना सिगुदारदोतीर ने फरवरी 2009 में पद संभाला.

भारतः दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में प्रतिभा पाटील जुलाई 2007 से राष्ट्रपति हैं.

आयरलैंडः राष्ट्रपति मैरी मैक अलीसी 1997 से पद पर कायम हैं.

किर्गिस्तानः रोजा ओतुनवायेवा अप्रैल 2010 से देश की अंतरिम राष्ट्रपतf हैं.

लाइबेरियाः राष्ट्रपति एलेन जॉनसन सिरलीफ ने नंबवर 2005 में यह पद संभाला. वह अफ्रीकी महाद्वीप में पहली महिला राष्ट्राध्यक्ष हैं.

लिथुआनियाः मई 2009 से डालिया ग्रिबाउसकैत इस बाल्टिक देश की राष्ट्रपति हैं.

स्लोवाकियाः इवेता रादिकोवा जुलाई 2010 से स्कोवाकिया की प्रधानमंत्री हैं.

स्विट्जरलैंडः डोरिस ल्यूथार्ड दिसंबर 2009 से राष्ट्राध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.

त्रिनिदाद और टोबेगोः कमला प्रसाद बिसेसर मई 2010 को इस कैरेबियाई देश की प्रधानमंत्री बनीं.

रिपोर्टः एएफपी/ए कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें